राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट में 101 एमआईयू हुए साइन, 2676 करोड़ का इन्वेस्टमेंट
Sikar News: राजस्थान में सीकर में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के तहत आयोजित इन्वेस्टर्स मीट में आज 2676 करोड़ के 101 एमओयू साइन किए गए.
Rajasthan News: सीकर में आज राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के तहत इन्वेस्टर मीट का आयोजन हुआ. इन्वेस्टर मीट में 2676 करोड़ के 101 एमओयू साइन किए गए. इन्वेस्टर मीट में निवेश संबंधी प्रदर्शनी भी लगाई गई थी, जिसमें हस्तशील फर्नीचर शेखावाटी में निर्मित अनेक प्रोडक्ट्स की प्रदर्शनी लगाई गई.
इन्वेस्टर मीट में इन्वेस्टर के साथ 101 एम ओ यू साइन
कलेक्टर मुकुल शर्मा ने बताया कि इन्वेस्टर मीट में इन्वेस्टर के साथ 101 एम ओ यू साइन किए गए हैं, जिससे सीकर जिले में करीबन 2676 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट होगा. इस इन्वेस्टमेंट से सीकर जिले का विकास होगा और 15000 से अधिक लोगों को रोजगार मिल सकेगा. इंडस्ट्रीज डिपार्टमेंट द्वारा इस आयोजन में 1500 करोड़ से अधिक के एम ओ यू साइन किए गए हैं, तो यूआईटी ने 1000 करोड़ से अधिक के एमओयू साइन किए हैं. सर्विस सेक्टर में मुख्य निवेश शिक्षा चिकित्सा पर्यटन इकाइयों में किया जाएगा. इंफ्रास्ट्रक्चर में सोलर पावर केबल एग्रो प्रोसेसिंग यूनिट डेयरी प्रोडेक्ट खनिज अन्य सेक्टर के लिए भी कार्य होंगे.
मेडिकल कॉलेज के लिए 700 करोड़ का इन्वेस्टमेंट
उन्होंने बताया कि प्रिंस एजुकेशन हब ने सीकर में मल्टी स्पेशलिटी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में मेडिकल कॉलेज के लिए 700 करोड़ का इन्वेस्टमेंट का एमओयू साइन किया है. इसके अलावा भारतीय ग्रुप ने 125 करोड़ इनोवेटिव अलाउंस प्राइवेट लिमिटेड ने 150 करोड़ झंकार रिजॉर्ट ने रिंग्स में 50 करोड़ खाटू श्याम जी रिसोर्ट में 115 करोड़ बालाजी रिजॉर्ट में 15 करोड़ स्काई वेव इंडस्ट्रीज ने 200 करोड़ राजस्थान इंजीनियरिंग कंपनी सहित कंपनियों के उद्यमियों ने निवेश किया है. इस इन्वेस्टर मीट के बाद राज्य स्तरीय निवेश की संभावनाएं एवं सीकर जिले की भौगोलिक संस्कृति को औद्योगिक परिदृश्य का डाक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई गई.
ये भी पढ़ें- जेजेएम में 9300 करोड़ का पेमेंट रुकने से 85% प्रोजेक्ट्स बंद, कार्रवाई की चेतावनी...
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!