Rajasthan News: जेजेएम में 9300 करोड़ का पेमेंट रुकने से 85% प्रोजेक्ट्स बंद, कार्रवाई की चेतावनी के बाद बढ़ा विवाद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2485513

Rajasthan News: जेजेएम में 9300 करोड़ का पेमेंट रुकने से 85% प्रोजेक्ट्स बंद, कार्रवाई की चेतावनी के बाद बढ़ा विवाद

Rajasthan News: राजस्थान में जल जीवन मिशन का काम लगभग बंद हो गया है. प्रोजेक्ट्स की रफ्तार थम गई है, क्योंकि प्रोजेक्ट्स का पैसा अटकने से काम ठप हो गए है. जिस कारण राज्य में जेजेएम के करोड़ों के प्रोजेक्ट्स में 2 साल तक देरी हो गई है. जेजेएम को आगे ले जाना तो दूर अब तो जल जीवन मिशन का काम खिसक तक नहीं रहा. 

Symbolic Image

Rajasthan News: राज्य के जल जीवन मिशन में पैसों की तंगी के चलते छोटे-बड़े प्रोजेक्ट्स बंद हो गए है. पीएचईडी में करीब 85 प्रतिशत मेजर प्रोजेक्ट्स के बंद होने का दावा किया जा रहा है, जिसमें 5 हजार करोड़ के प्रमुख प्रोजेक्ट्स ठप हो गए. PHED की एक रिपोर्ट के मुताबिक 9,341 करोड़ के पेमेंट अटके हुए है, जिस कारण अधिकतर कॉन्ट्रेक्टर्स ने काम पर ब्रेक लगा दिया है, लेकिन प्रमुख सचिव भास्कर ए सावंत ने धीमी गति से काम करने वाले कॉन्ट्रेक्टर्स पर कार्रवाई निर्देश दिए है. लेकिन दूसरी तरफ कॉन्ट्रेक्टर्स ने आदेश से खफा होकर काम रोक दिया है. क्योंकि उनका करोड़ों का पेमेंट अटका हुआ है. जिस कारण प्रोजेक्ट्स में लगी लेबर तक को भुगतान नहीं कर पा रहे. ऐसे में जलदाय विभाग और कॉन्ट्रेक्टर्स के बीच पेमेंट पर विवाद गर्मा गया है. कुछ दिन पहले मेजर प्रोजेक्ट्स से जुडे कॉन्ट्रेक्टर्स ने प्रमुख सचिव से मुलाकात की थी, लेकिन विवाद नहीं सुलझा पाए. 

9 हजार करोड़ अटके, इसलिए फंसा पेंच
जेजेएम की रिपोर्ट में जलदाय विभाग ने ये माना है कि शुरुआती सालों में राज्य सरकार द्वारा मैचिंग हिस्सा राशि पर्याप्त और समय पर नहीं दिए से इस मिशन पर प्रतिकूल प्रभाव पडा है. राज्य के जल जीवन मिशन के अंतर्गत अब तक 22,873 करोड़ खर्च हो चुका है, लेकिन अभी 9,341 करोड़ के पेमेंट अटका हुआ है.

पेमेंट कब आया, कब नहीं आया

वित्तीय वर्ष केंद्र की आवंटित राज्य शेयर राशि दी अप्राप्त
2019-23 4277 CR 4178 CR 2414 CR 1764 CR
2023-24 0.00  3254 CR 1761 CR 1493 CR

  (दिसंबर - 2023 तक)
 

वित्तीय वर्ष केंद्र की आवंटित राज्य शेयर राशि दी अप्राप्त
2023-24 250 CR 244 CR 1600 CR 0.00 CR

पेमेंट नहीं होने से प्रतिकूल प्रभाव
इस मिशन के जरिए 1 करोड़ 8 लाख ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन के लिए 55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने का लक्ष्य था. लेकिन मार्च तक ये मिशन पूरा नहीं हो पाया.11 लाख 74 हजार कनेक्शन ये मिशन शुरू होने से पहले ही लगे थे. मिशन में 92.11 लाख ग्रामीण परिवारों को लाभान्वित किया जाना था, लेकिन अब तक महज 53 लाख 26 हजार कनेक्शन ही हो पाए. विभाग ने अपनी ही रिपोर्ट में माना है कि समय पर पेमेंट नहीं होने से प्रतिकूल प्रभाव पडा. ऐसे में अब दिवाली का सीजन आ गया है. काम बंद के बीच त्यौहार पर विवाद बढ़ गया है.

ये भी पढ़ें- राजस्थान में बारिश के बाद लुढ़का पारा, सुबह-शाम बढ़ी सर्दी, जानें मौसम का ताजा हाल 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news