Sikar News: रेलवे ट्रैक क्रॉस कर रहा था बालक, एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत
Sikar News: राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर थाना इलाके में एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक 16 वर्षीय बालक की मौत हो गई है. पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Rajasthan News: राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर थाना इलाके के हांसपुर के पास एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक नाबालिग किशोर की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस जानकारी के अनुसार, मृतक हांसपुर निवासी 16 वर्षीय विक्की वर्मा है. परिजनों ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि विक्की की दवाईयां चल रही थी और आज वह अचानक घर से निकला था और जिसकी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. हादसा हांसपुर तथा कालिया मंदिर के मध्य रेलवे लाइन के पर हुआ.
परिजनों ने बताया कि वह रेलवे ट्रैक क्रॉस कर रहा था. अचानक गाड़ी के आ जाने से वह चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. हादसे की सूचना के बाद मौके पर थाना पुलिस पहुंची और शव की शिनाख्त कर शव को कब्जे में लेकर सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने परिजनों की दी रिपोर्ट पर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें सीकर की एक और अहम खबर
नीमकाथाना जिले को निरस्त करने के फैसले के बाद लगातार क्षेत्र में विरोध के सुर देखने को मिल रहे हैं. नीम का थाना में विभिन्न संगठनों की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. राष्ट्रीय आदिवासी मीणा विकास परिषद की ओर से खेतड़ी मोड़ पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया. उसके बाद सैकड़ों युवा रैली के रूप में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे, जहां पर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया और जिले को यथावत रखने की मांग को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर भागीरथ साख को ज्ञापन सौंपा. उसके बाद कलेक्ट्रेट के बाहर चल रहा जिला बचाओ संघर्ष समिति की ओर से अनशन पर पहुंचकर समर्थन दिया.
ये भी पढ़ें- Year Ender: कुछ खट्टी-मीठी यादों को सिरोही की जनता के दिल में बसा गया साल 2024
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!