Sikar news: एक वर्ष पूर्व सुनार से हुई लूट का आरोपी गिरफ्तार
sikar news: फतेहपुर कोतवाली पुलिस ने 1 वर्ष पूर्व सुनार से हुई लूट के मामले में एक व्यक्ति को बापर्दा गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां पर न्यायालय ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए है.
sikar news: फतेहपुर कोतवाली थाना इलाके के भरतिया अस्पताल के समीप करीब 1 वर्ष पूर्व सुनार के साथ हुई लूट के मामले में कोतवाली पुलिस ने आज एक व्यक्ति को बापर्दा गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां पर न्यायालय द्वारा आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया. कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गठित टीम द्वारा घटना के सम्बन्ध में फतेहपुर में सी.सी.टी.वी फुटेज का अवलोकन किया गया, मोबाईल टॉवर लोकेशन प्राप्त कर सदिग्ध मोबाईल नम्बर चिन्हित किये गये तथा खुफिया जानकारियां संकलित कर आरोपी देवकिशन उर्फ धनराज जागिड निवासी रेलवे स्टेशन के सामने लाडनू जिला नागौर को बापर्दा गिरफ्तार किया गया.
यह था मामला
दिनांक 6.6 2022 को परिवादी इमामुदीन उम्र 30 वर्ष निवासी फतेहपुर के वार्ड 52 लुहारो का मोहल्ला निवासी ने थाना कोतवाली फतेहपुर में उपस्थित होकर एक रिपोर्ट पेश की कि मैं और मेरे भाई इस्लामुदीन नसिरुदीन खालीद अपनी दुकान से सायं 7-30 बजे घर जा रहे थे हम लोग दो मोटरसाइकिल पर थे कि पीछे से एक कैम्पर गाडी भरतिया अस्पताल के सामने मेरी मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मारकर मुझे गिरा दिया व गाड़ी से 5-6 लोग नीचे उतरकर लाठियों से हमला कर मुझे घायल कर दिया व मेरे पास में एक थैला था जिसमे तीन लाख नकदी व 2 किलो 800 ग्राम की पायल थी व 2 किलो 200 पक्की चांदी थी. जिसे लुटेरे छीनकर व मुझे कैम्पर की टक्कर मारकर फरार हो गये थे.
यें भी पढ़े- पंजाब की कटरीना शहनाज गिल ने कह दी ऐसी बात, शीशे की तरह टूट जाएगा उनके फैंस का दिल