Sikar News:राजस्थान के सीकर ऑटो रिक्शा चालक यूनियन के बैनर तले आज सुबह सैकड़ो की संख्या में ऑटो चालक जिला कलेक्टर के बंगले के सामने अपनी मांगों को लेकर करीब 2 घण्टे तक धरना प्रदर्शन करने पहुंचे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


ऑटो रिक्शा चालकों का आरोप है कि सीकर शहर में करीब 6 - 7 जगह कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अस्थाई स्टैंड बनाकर अन्य ऑटो रिक्शा चालकों से अवैध वसूली व मारपीट की जा रही है. ऑटो रिक्शा चालकों ने शहर के बस डिपो, सालासर स्टैंड, पिपराली चौराहा, नवलगढ़ पुलिया सहित अन्य अवैध स्टैंड हटाने और अवैध वसूली कर मारपीट करने वाले ऑटो चलाको पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग उठाई. 


 


ऑटो चलाको ने करीब 2 घंटे अपने ऑटो सड़क के किनारे कतर बाद खड़ा कर कलेक्टर के बंगले के सामने धरना-प्रदर्शन किया. इसके बाद ऑटो चलाक ने यातायात पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय पहुंचे जहां यातायात विभाग के सीओ को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा. ऑटो चलाको ने जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर कलेक्ट्रेट जाम करने की चेतावनी भी दी है. 


 



ऑटो रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष रामावतार सैनी ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि सीकर शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए रोडवेज बस डिपो व नवलगढ़ पुलिया के दोनों तरफ अवैध रूप से स्टैंड बनकर खड़े रहने वाले ऑटो चालकों को हटाया जाए. अवैध रूप से अवस्थित तरीके से खड़े रहने वाले ऑटो चालकों के कारण कई बार जाम की स्थिति बन जाती है और यात्रियों व राहगीरों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 




उन्होंने कहा पुलिस उपाधीक्षक यातायात को मांगों का ज्ञापन सौंप कर शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू रखने की मांग उठाई गई. शहर में कई जगह लगने वाले अवैध ऑटो स्टैंड को हटाने के लिए कई बार जिला प्रशासन व नगर परिषद को अवगत करवाया गया लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. 


नगर परिषद की ओर से ऑटो चालकों के लिए शहर में कोई भी ऑटो स्टैंड भी नहीं बनाया गया है. पुलिस उपाधीक्षक यातायात को आज यूनियन की ओर से मांगो का ज्ञापन सोपा है. अगर 10-15 दिन में उचित कार्रवाई नहीं हुई तो कलेक्ट्रेट को जाम किया जाएगा. इस दौरान सैकड़ो की तादाद में ऑटो रिक्शा चालक मौजूद रहे.


यह भी पढ़ें:Jaipur News:दुकानदार पर मारा 'कचरे का हथियार'!क्या ऐसे बनेगा जयपुर सफाई में नम्बर-1?