Khandela: सीकर जिले के खंडेला कस्बे के राजकीय महाविद्यालय में सेवारत लेक्चरर की कॉलेज से अपने घर बस्सी ग्राम जाते वक्त इमरजेंसी का बहाना बनाकर कार में लिफ्ट लेकर बंदूक की नोक पर कार लूट ले जाने का मामला सामने आया है. दिनदहाड़े हुई वारदात की सूचना के बाद खंडेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके के आसपास के जिलों में नाकाबंदी करवा कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 वहीं घायल लेक्चरर को खंडेला चिकित्सालय पहुंचाया जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया. वारदात की सूचना के बाद जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन लाल भार्गव, डीवाईएसपी बाबूलाल विश्नोई सहित पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. जानकारी के अनुसार बस्सी निवासी कॉलेज लेक्चरर पाणिनी नीमड़ कॉलेज की छुट्टी होने के बाद अपने घर जा रहे थे.इसी दौरान खंडेला मोड़ पर दो युवकों ने रुकने का इशारा कर इमरजेंसी बताकर श्रीमाधोपुर तक की लिफ्ट मांगी.


व्याख्याता गाड़ी रोक कर दोनों को कार में बैठाकर रवाना हो गए. कुछ ही दूर चलने के बाद एक बदमाश ने व्याख्याता की कनपटी पर बंदूक तान दी और गाड़ी रोक कर नीचे उतर जाने के लिए कहा उसे लेकिन व्याख्याता ने साहस दिखाते हुए बदमाश की बंदूक को पकड़ लिया और भोजपुर के पास कार को रोक लिया. इसी दौरान बदमाश ने फायर कर दिया जिससे पाणिनी नीमड के हाथ की अंगुली चोटिल हो गई. जिसके बाद बदमाश को पकड़ लिया कार के बाहर निकाल लिया.


खेत में का कर रही गीता देवी ने दिखाई बहादुरी


बदमाश व पीड़ित के बीच संघर्ष होता देख पास हो खेत में काम कर रही गीता देवी बिना जान की परवाह किए गाड़ी की तरफ दौड़ और बदमाश पर झपट पड़ी और उसे अर्धनग्न कर दिया. जब बदमाश पाणिनी से छुड़ाकर भागने लगा तो गीता देवी ने पत्थर उठाकर फेंका लेकिन बचकर गाड़ी में जा बैठा. जिसके बाद दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए. महिला का शोर शराब सुनकर आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए. इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते बदमाश फरार हो चुके थे. हालांकि गीता देवी की बहादुरी की वजह से बदमाश कपड़े व बंदूक मौके पर ही छोड़ भागे.


एसपी सहित पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे घटनास्थल


वारदात की सूचना के तुरंत बाद खंडेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जिलेभर में नाकाबंदी करवा कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी. घटना के कुछ ही देर बाद पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप, नीमकाथाना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन लाल भार्गव, डीवाईएसपी बाबूलाल बिश्नोई भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया.
30 से 35 वर्ष की उम्र के थे बदमाश


पीड़ित पाणिनी नीमड़ ने बताया कि दोनों बदमाश करीब 30 से 35 वर्ष की उम्र के थे जिनमें से एक ने काले रंग का कोट पहन रखा था जो महिला ने उससे छीन लिया.


ये भी पढ़ें..


सचिन पायलट को हनुमान बेनीवाल की नसीहत, कुछ करना है तो दिल्ली जा कर आलाकमान को बताओ


गहलोत को पायलट का जवाब, 32 सलाखों के पीछे जो बिना हड्डी की जीभ है उसे संभाल कर उपयोग करना चाहिए


Sanchore: छुट्‌टी के दिन स्कूल के स्टोर रूम में युवती के साथ था प्रधानाचार्य,ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा


हार्डवेयर व्यापारी से लाखों रुपए की ठगी,पेटीएम अकाउंट अपडेट करने के बहाने हुई ठगी