Sikar, Shrimadhopur: सीकर जिले के श्रीमाधोपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत महरोली में चल रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान तथा महंगाई राहत कैंप में आज निरीक्षण करने जिला कलक्टर डॉ अमित यादव व एसपी करण शर्मा पहुंचे.जिला कलेक्टर यादव और एसपी करण शर्मा ने कैंप व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर निरीक्षण किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कलेक्टर व एसपी के साथ निरीक्षण के दौरान एसडीएम दिलीप सिंह राठौड़ तहसीलदार लोकेंद्र सिंह मीणा भी मौजूद रहे.जिला कलेक्टर यादव व एसपी ने कैंप में सभी विभागों के अधिकारियों से बारी-बारी चर्चा कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा उनके द्वारा कैंप में आमजन को दी जा रही सुविधाओं के बारे में उनसे जानकारी ली तथा प्रोग्रेस रिपोर्ट के बारे में भी जाना.


साथ ही में उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों से अधिक से अधिक लोगों के रजिस्ट्रेशन करके उन्हें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने का आव्हान किया.इस दौरान जिला कलेक्टर एसडीएम दिलीप सिंह राठौड़ के द्वारा आमजन को दी जा रही सुविधाओं तथा कैंप में की गई व्यवस्थाओं को देखकर खुश नजर आए.और एसडीएम दिलीप सिंह राठौड़ की व्यवस्थाओं तथा कार्य की सराहना करते हुए उनकी पीठ थपथपाई.कलेक्टर ने कहा कि सीकर जिले में सभी विधानसभा क्षेत्रों के अलावा सबसे अच्छा कार्य श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र में किया जा रहा है जो काबिले तारीफ है.वहीं महंगाई राहत कैंप में श्रीमाधोपुर विधानसभा प्रथम स्थान पर है.


कैंप में आमजन को महिला बाल विकास विभाग चिकित्सा सामाजिक सुरक्षा रोडवेज सैनिक कल्याण आयुर्वेदिक शिक्षा सहित अनेकों विभागों द्वारा एक ही छत के नीचे आमजन की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करवाया जा रहा है.इस दौरान जिला कलेक्टर व एसपी ने कैंप में योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों को उनके प्रमाण पत्र भी उन्हें बांटे.


यह भी पढ़ें...


Mothers Day 2023: मदर्स-डे पर अपनी मां को गिफ्ट करें ये बेहतरीन तोहफे, मम्मी हो जाएंगी खुश