Sikar: दिया कुमारी के स्वागत समारोह में कहासुनी के बाद,भाजपा से निष्कसित हुए भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष
Sikar news: भाजपा से निष्कसित भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष व जिलामंत्री की सीकर जिलाध्यक्ष पवन मोदी के साथ उस समय तू-तू मैं-मैं हुई .जब वो उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी के स्वागत के लिए एकत्र हुए थे.
Sikar news: भाजपा से निष्कसित भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष व जिलामंत्री की सीकर जिलाध्यक्ष पवन मोदी के साथ उस समय तू-तू मैं-मैं हुई .जब वो उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी के स्वागत के लिए एकत्र हुए थे. भाजपाइयों ने मामले को शांत कराया.
जानकारी के अनुसार भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मोदी ने भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष व जिलामंत्री को पार्टी विरोधी गतिविधि के चलते निशकसित कर दिया था.आज सभी भाजपाई दिया कुमारी उप मुख्यमंत्री का स्वागत करने पहुंचे थे.दिया कुमारी के आने से पहले ही दोनो निष्कासित पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष को उलहाना देना शुरू कर दिया।और आरोप प्रत्यारोप शुरू हो गए और कहासुनी हो गई.
पूर्व जिलामंत्री भगवान सिंह घाणा ने भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिलाध्यक्ष ने अपने गुनाहों को छुपाने के लिए हम लोगों को पार्टी से निष्कासित किया.
घाणा ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिलाध्यक्ष का सीकर विधानसभा में वोट है लेकिन इसने खुद का वोट पार्टी को नहीं डाला.जो पार्टी का जिलाध्यक्ष है और अपनी पार्टी को वोट नहीं डाला.पवन मोदी पर आठ विधानसभाओं में से एक में भी जाकर प्रचार नहीं करने का आरोप लगाया।उन्होंने सिर्फ लक्ष्मणगढ़ में सुभाष महरिया के पास जाकर बैठने का आरोप लगाया.उन्होंने आरोप लगाया कि जिलाध्यक्ष पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं को निपटने का काम कर रहा है.
पूर्व जिलामंत्री ने कहा कि मुझे पार्टी से इसलिए निष्कासित कर दिया गया कि मैंने रतन जलधारी का साथ दिया.कुछ लोगों का मेरे पर दबाव था कि आप भाजपा प्रत्याशी रतन जलधारी को चुनाव हराओ, लेकिन मैंने मना कर दिया था.मैंने कहा था कि मैं रतन जलधारी के साथ हूं, पार्टी के साथ हूं.घाणा ने कहा कि हमें अनुशासन समिति द्वारा कोई भी नोटिस नहीं मिला ना, सूचना दी गई और ना ही हमसे कोई जवाब मांगा गया.
किसान मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष शिव भगवान बगड़िया ने कहा कि सुभाष महरिया और पवन मोदी भाजपा को अपने घर की पार्टी समझ रहे हैं.पवन मोदी के जिलाध्यक्ष बनने के बाद पार्टी ने हमें जितने आदेश दिए हैं उनकी पालना हुई है और उनसे ज्यादा हमने काम किया है.पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को पता है कि पवन मोदी ने झाबर सिंह खर्रा, गजानंद कुमावत, गोवर्धन वर्मा के साथ क्या किया है.
वहीं इस मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने पार्टी के खिलाफ काम किया था प्रदेशाध्यक्ष ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया है.हालांकि पवन मोदी ने इस मामले को लेकर मीडिया से ज्यादा बातचीत नहीं की.
दरअसल, डिप्टी सीएम दीया कुमारी श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी के चुनावी प्रचार-प्रसार के लिए करणपुर जा रही थी. इस दौरान सीकर में किसान सर्किल पर भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से दिया कुमारी के स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मोदी सहित अनेक भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पहुंचे हुए थे.भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस घटना की जानकारी डिप्टी सीएम दीया कुमारी को दी तो उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे इस मामले में जयपुर आकर बात करे.
यह भी पढ़ें:सत्ता बदलने का चौमूं में दिख रहा असर,मीट की दुकान सीज