Sikar News: अतिक्रमण के खिलाफ दूसरे दिन भी जारी रहा एक्शन, बस स्टैंड से बावड़ी गेट तक किया गया सफाया
Sikar News: सीकर के फतेहपुर में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी,बस स्टैंड से बावड़ी गेट तक हटाया अस्थाई अतिक्रमण हटाया.
Sikar News: सीकर के फतेहपुर नगर परिषद और प्रशासन द्वारा सड़क के दोनों तरफ अस्थाई अवैध अतिक्रमण के खिलाफ आज दूसरे दिन भी कार्रवाई की गई.इस बीच अतिक्रमण को हटाया गया है.नगर परिषद आयुक्त सुरेंद्र सिंह ने बताया कि अस्थाई अतिक्रमण को हटाया जा रहा है, साथ ही रखें गए सामान को नगर परिषद टीम द्वारा सामान को जप्त किया है.
बिजली पोलों पर लगे होर्डिंग भी हटाए गए
नगर परिषद की टीम व कोतवाली पुलिस व तहसीलदार के साथ अस्थाई अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया गया. जिस के तहत अतिक्रमण हटाया जा रहा है.आज दूसरे दिन रोडवेज बस स्टैंड से बावड़ी गेट बस स्टैंड तक प्रमुख सड़क मार्ग के दोनों तरफ के अतिक्रमण को हटाया गया. बिजली पोलों पर लगे होर्डिंग भी हटाए गए. सीकर के फतेहपुर में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी,बस स्टैंड से बावड़ी गेट तक हटाया अस्थाई अतिक्रमण हटाया.
समझाइस के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाते हैं
तहसीलदार रामचंद्र गुर्जर ने बताया कि शहर के मुख्य मार्ग पर सड़क के दोनों और किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए कार्रवाई की जा रही है जिन लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है उनको समझाया भी जा रहा है अगर समझाइस के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाते हैं तो अतिक्रमणकारियों का सामान जप्त किया जाएगा. जब तक अतिक्रमण पूरा नहीं हटाया जाता तब तक अभियान लगातार जारी रहेगा.