Lok Sabha elections: राजस्थान के रोड नेटवर्क को मजबूत किया जा रहा है. 907 करोड़ रुपए में रिपेयर होंगे प्रदेश के 28 स्टेट हाइवे, 7 ओवरब्रिज.राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव बनाकर भेजा है.केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी से चर्चा के बाद राज्य सरकार ने भिजवाए प्रस्ताव.
Trending Photos
Lok Sabha elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में सरकार वोटर्स को लुभाने के लिए अब रोड नेटवर्क को ठीक करने के साथ रोप-वे का बनाने का काम शुरू करेगी.सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के जरिए 28 स्टेट हाइवे और 7 रेलवे ओवरब्रिज का रेनोवेशन का काम करवाया जाएगा.इसमें तीन नए आरओबी और फ्लाइओवर भी बनेंगे,जो बीकानेर,भरतपुर में बनाए जाने के लिए प्रस्तावित किए हैं.
इसके लिए करीब 907 करोड़ रुपए की लागत आएगी.ये काम केंद्र की सेंट्रल रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (सीआरआईएफ) के जरिए करवाया जाएगा, जिसके लिए केन्द्र सरकार को प्रस्ताव तैयार करके भिजवाया है.
यदि सबकुछ ठीक रहा तो प्रदेश में पीडब्ल्यूडी के जरिए 28 स्टेट हाइवे और 7 रेलवे ओवरब्रिज का रेनोवेशन का काम होगा.तीन नए आरओबी और फ्लाइओवर बनेंगे जो बीकानेर, भरतपुर में बनाए जाने के लिए प्रस्तावित किए है.हाल ही में केंद्रीय मंत्री सड़क परिवहन नीतिन गडकरी के जयपुर दौरे पर आए थे उस समय सीएम भजनलाल शर्मा, पीडब्ल्यूडी मंत्री दिया कुमारी और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के साथ मुलाकात की थी.
तब उन्होंने सड़कों के रिपेयर के लिए प्रस्ताव बनाकर केन्द्र को भिजवाने के निर्देश दिए थे.ये काम केन्द्र की सेंट्रल रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (सीआरआईएफ) के जरिए करवाया जाएगा.जिसके लिए केन्द्र सरकार को प्रस्ताव तैयार करके भिजवाया है.पीडब्ल्यूडी की ओर से तैयार प्रस्ताव में जयपुर के दो रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) नाड़ी का फाटक और दादी का फाटक की सड़क और उसके सर्विस लेन को ठीक किया जाएगा.
इसके अलावा नागौर स्थित खाटू खुर्द में रतनगढ़-डेगाना लाइन पर बने आरओबी,कोटा में सुकेत पिपलिया आरओबी की सड़कें और उनके आसपास की सड़कों का रेनोवेशन करवाया जाएगा.वहीं, बीकानेर में डूंगरगढ़ स्थित श्रीडूंगरगढ़ यार्ड पर आरओबी और भरतपुर जिले में बिजली घर जंक्शन और हीरादास जंक्शन के फ्लाइओवर का काम करवाया जाएगा. इस काम के लिए करीब 126 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
प्रदेश में अजमेर,अलवर,भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, बीकानेर, हनुमानगढ़, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, दौसा, जैसलमेर, जयपुर समेत अन्य जिलों की स्टेट हाइवे की सड़कों को रिपेयर करवाने का काम भी होगा. इसके लिए 781 करोड़ रुपए खर्च होंगे. जिन स्टेट हाइवे पर काम करवाया जाएगा.इसमें कुछ प्रमुख सड़कें ये हैं.
जोबनेर से बुटाटी धाम वाया डेगाना-परबतसर-छापरी के 17 किलोमीटर लंबाई.
बिजयनगर-केकड़ी हाइवे के 18 किलोमीटर हिस्से.
दौसा-कुमामन स्टेट हाइवे वाया चाकसू-फागी-दूदू के 20 किलोमीटर हिस्से.
भीलवाड़ा शाहपुरा की कवालियास-धानोप करेडा मैन डिस्टिक रोड का 19 किलोमीटर एरिया.
दौसा की धारूहेड़ा से गंगापुर वाया भिवाड़ी-टपूकड़ा-तिजारा-सिकंदरा के 15 किलोमीटर एरिया.
जैसलमेर में सानगढ़ से सम तक 29 किलोमीटर एरिया.
झुंझुनूं में चौंमू से चूरू से तक वाया उदयपुरवाटी-खण्डेला-झुंझुनूं तक 39 किलोमीटर एरिया.
नीमकाथाना में सालासर से हरियाणा बॉर्डर तक का एरिया 21 किलोमीटर.
कोटा में कोटा-इटावा-खातौली-श्योपुर बाइपास का 13.50 किलोमीटर का एरिया.
सीकर में जीणमाता से दांतारामगढ़ तक मुख्य जिला रोड का 18.50 किलोमीटर का एरिया.
वहीं, प्रदेश के 12 शहरों में 16 मंदिरों में रोप-वे की योजना को लेकर प्रस्ताव तैयार है.प्रदेश सरकार ने इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार को भेजा हैं.इनमें जयपुर के दो प्रस्ताव शामिल हैं.पहला आमेर नाहरगढ़ रोप वे और दूसरा गढ़ गणेश मंदिर.इसके अलावा बूंदी के इंदरगढ़ मंदिर के प्रसिद्ध बिजासन माता मंदिर, बून्दी के ही रामेश्वर महादेव मंद, सवाई माधोपुर का चौथ का बरवाड़ा का मंदिर, रणथंभौर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर में भी रोप वे बनाने का प्रस्ताव है.
डिप्टी सीएम दीयाकुमारी ने कहा कि रोप-वे के प्रस्ताव से पर्यटन बढ़ेगा. ये परिवहन के सस्ते और त्वरित माध्यम बनेंगे.इससे अंतिम छोर तक कनेक्टिविटी पैदा होगी.ये इको फ्रेंडली होने के साथ पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र भी बनेंगे.धार्मिक स्थलों पर रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे.
बहरहाल,लोकसभावार स्थिति देखे तो अजमेर लोकसभा क्षेत्र की सबसे ज्यादा 3 सड़कों का रेनोवेशन का काम करवाया जा रहा है.जबकि टोंक-सवाई माधोपुर, सीकर, चित्तौड़गढ़, झुंझुनूं, नागौर लोकसभा क्षेत्र की 2-2 और राजसमंद, पाली, उदयपुर, कोटा, जालौर-सिरोही, जोधपुर, जयपुर ग्रामीण, जैसलमेर-बाड़मेर, दौसा, अलवर-भरतपुर, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा-डूंगरपुर, चूरू, धौलपुर-करौली, बीकानेर एक-एक सड़कों को रिपेयर करवाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Loksabha Election 2024: राजस्थान के इन जिलों में अमित शाह के ताबड़तोड़ दौरे आज, जानें शेड्यूल