Sikar News: राजस्थान सरकार द्वारा बजट सत्र में सीकर को संभाग बनाने की घोषणा करने के बाद जिले में खुशी छाई हुई है. संभाग बनने के साथ ही लोगों ने आतिशबाजी कर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया तो वहीं, अभिभाषक संघ ने भी रैली निकालकर विजय उत्सव मनाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीकर को संभाग बनाने की मांग पिछले कई वर्षों से उठ रही थी. अभिभाषक संघ द्वारा रैली निकालकर कार्य बहिष्कार कर और जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देकर सीकर को संभाग बनाने की मांग कर रहे थे. बजट सत्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा सीकर को संभाग बनाने और नीमकाथाना को जिला बनाने की घोषणा के बाद लोगों ने आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई थी. 


यह भी पढ़ें- भरतपुर के नदबई में पुलिस पर फिर हुआ पथराव, हालात हुए तनावपूर्ण, जानें पूरा मामला


उसी कड़ी में आज अभिभाषक संघ द्वारा अभिभाषक सभागार में सीकर के जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविंद सिंह डोटासरा सीकर विधायक राजेंद्र पारीक, नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी, फतेहपुर विधायक हाकम अली खान, नगर परिषद सभापति जीवन खान, जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेंद्र चौधरी का अभिभाषक संघ द्वारा साफा माला और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया. जनप्रतिनिधियों के सम्मान समारोह का आयोजन अभिभाषक संघ सभागार में जिले के अधिवक्ताओं की ओर से किया गया था. इस दौरान अभिभाषक संघ के जिला अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा अधिवक्ता पुरुषोत्तम शर्मा सबलपुरा और अधिवक्ता मौजूद रहे.


क्या बोले पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा 
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि सीकर को संभाग और नीमकाथाना को नया जिला बनाने के बाद सीकर में अभिभाषक संघ के सदस्यों ने स्वागत किया. डोटासरा ने कहा कि सीकर प्रोग्रेसिव जिला है. अब संभाग बनने के बाद यहां 400 से ज्यादा नए अधिकारी नियुक्त होंगे. इसके अलावा आईजी और सभी विभागों के बड़े अधिकारी यहां पर बैठेंगे. 


डोटासरा ने कहा कि अब सीकर की नगर परिषद को नगर निगम का दर्जा मिलेगा. यह अपने आप में बहुत बड़ी बात है. मुख्यमंत्री चाहते हैं कि 15 अगस्त से पहले जिले और संभाग अपने स्वरूप में आ जाए. जल्द ही सीकर में शिलान्यास समारोह मुख्यमंत्री से करवाएंगे. और सीकर के स्टेडियम में लाखों लोग मुख्यमंत्री का अभिनंदन करेंगे.


राजेंद्र राठौड़ के आरोपों पर कसे तंज
राजेंद्र राठौड़ द्वारा डोटासरा पर लगाए जाने वाले आरोपों पर तंज कसते हुए गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि सबसे पहले तो मैं राजेंद्र राठौड़ को बधाई देना चाहता हूं कि बुढ़ापे में उनकी शादी हो गई. वरना वह कुंवारे मर जाते. तो यह शेखावाटी के लिए अच्छा नहीं होता. डोटासरा ने कहा कि राठौड़ को जिताने में जनता कोई कमी नहीं छोड़ रही थी. इसके बाद भी पार्टी ने उन्हें विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष का पद पकड़ा रखा था. तो ऐसे में 6 से 8 महीने के लिए उन्हें नेता प्रतिपक्ष बनाना अच्छी बात है. अब उन्हें इसकी अच्छी भूमिका निभानी चाहिए. डोटासरा है कि हम देख रहे हैं कि जब से राजेंद्र राठौड़ नेता प्रतिपक्ष बने हैं और उनका प्रदेश अध्यक्ष नया बना है उनमें आपस में होड़ हो रही है कि कौन नंबर वन कहलाए.


बीजेपी करती है ड्रामा
डोटासरा ने कहा कि बीजेपी वाले पुलिस और प्रशासन को टेलीफोन करके कहते हैं कि हम आज घेराव करेंगे, हम आज विरोध प्रदर्शन करेंगे. आप 5- 10 मिनट हमारे ऊपर पानी की बौछार कर देना, जिससे हमारी इज्जत बढ़ जाए. बीजेपी यह जो ड्रामा कर रही है. ये ड्रामा पूरी जनता देख रही है. जिनमें किसी भी तरह का आक्रोश नहीं है. 


जनता कांग्रेस सरकार की योजनाओं से इतनी खुश है कि आज पूरे हिंदुस्तान में हर देश के मुख्यमंत्री और ब्यूरोक्रेट्स राजस्थान के अधिकारियों से चर्चा कर रहे हैं कि सरकार ने ओपीएस और मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना कैसे लागू की. कैसे इतने जिले बना दिए और बिजली फ्री कर दी. डोटासरा ने कहा कि राजस्थान पूरे देश में मॉडल स्टेट बनने जा रहा है. डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री और मिशन 2030 लेकर चल रहे हैं. जिसका मतलब है कि 2030 तक हम प्रदेश के सभी लोग और जनप्रतिनिधि मिलकर राजस्थान में नंबर वन होंगे. जो हर सेक्टर में आगे होगा.


अशोक गहलोत ने 19 नए जिलों की घोषणा कर दी
नए जिलों के निर्माण की बात पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री रामलुभाया कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर निर्णय करेंगे. जब राजस्थान बना तो केवल 22 जिले थे और अकेले इस कार्यकाल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 19 नए जिलों की घोषणा कर दी. जो अब तक ना कोई कर पाया और नहीं कर पाएगा. अब आने वाले समय में जनता वापस आशीर्वाद देकर कांग्रेस सरकार बनाएगी.


राजस्थान सरकार ने दी सवा तीन लाख नौकरियां दी 
डोटासरा ने कहा कि प्रदेश को हर क्षेत्र में नंबर वन बनाने के लिए सरकार तो प्रयास कर ही रही है लेकिन जो प्रतिपक्ष है, उसे भी सकारात्मक भूमिका की ओछी राजनीति राजेंद्र राठौड़ और भारतीय जनता पार्टी कर रही है. सरकार और नेताओं निभानी चाहिए. जिस प्रकार की छवि खराब करने के लिए कभी पेपर लीक का मुद्दा, कभी दूसरे भ्रष्टाचार के मुद्दे उठाते हैं. डोटासरा ने कहा कि पूरे देश में राजस्थान एक ऐसा राज्य है, जिसमें सरकार ने एक कार्यकाल में सवा तीन लाख नौकरियां दी है.


यह भी पढ़ें- लाडनूं के वकील को लॉरेंस गैंग की धमकी, भाइयों को परेशान न करो वरना जिंदगी खराब कर देंगे


राजस्थान में राइट टू हेल्थ कानून लागू 
डोटासरा ने कहा कि देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में राजस्थान ही एक ऐसा स्टेट है, जहां राइट टू हेल्थ कानून लागू किया गया हो, जिसकी चर्चा केवल राजस्थान ही नहीं बल्कि विश्व के विकसित देशों में भी हो रही है. सरकार अब राहत कैंप चालू कर रही है, जिसका सीधा बेनिफिट प्रदेश की जनता को मिलेगा.


राजेंद्र राठौड़ 7 बार चुनाव जीत कर भी नहीं कर पाए
डोटासरा ने कहा कि इसके अलावा सरकार ने महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूल, फ्री बिजली सहित तमाम ऐसी कई घोषणा की है, जो जनता के लिए काफी लाभदायक हैं लेकिन बीजेपी इन पर बात ना करके ऐसी बात करती है जिसके ने तो सिर है और न पैर. डोटासरा ने कहा कि 5 साल में 1 विधानसभा क्षेत्र में जितना काम हुआ है. राजेंद्र राठौड़ 7 बार चुनाव जीत कर भी नहीं कर पाए. राठौड़ जब चिकित्सा मंत्री थे तो सीकर का मेडिकल कॉलेज भी चुरा कर ले गए, जिसको राजेंद्र पारीक, सीएम अशोक गहलोत लेकर आए. उनका राजनीतिक बुढ़ापा 8 महीने के लिए सुधर गया. उन्हें ऐसी बचकानी बातें नहीं करनी चाहिए.


सारी समस्याओं को सरकार ने सुलझा दिया
डोटासरा ने कहा कि संविदाकर्मियों की सारी समस्याओं को सरकार ने सुलझा दिया है. अब जब हमारा जन घोषणापत्र दोबारा आएगा तो वह इतना शानदार होगा कि सबसे ज्यादा फोकस बेरोजगारों को नौकरियां देने, महंगाई को कम करने के होंगे. डोटासरा ने कहा कि सरकार पिछले घोषणा पत्र की 90% वादे पूरे कर चुकी है. ऐसे में अब जनता भी विश्वास करेगी. डोटासरा ने कहा कि सीकर की अब एक मांग सबसे बड़ी रह गई है कि सीकर की सभी आठों विधानसभा में पेयजल आसानी से मिले.


पायलट मुद्दे पर कुछ नहीं बोले डोटासरा
सचिन पायलट के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि सीएम ने इस पर प्रेस कांफ्रेंस कर दी. मुझे कुछ नहीं कहना. डोटासरा ने कहा कि जो भी कुछ बाकी रह गया है वह भी पूरा हो जाएगा क्योंकि जनता ने कांग्रेस को दोबारा लाने का मन बना लिया है. डोटासरा ने कहा कि राठौड़ जैसे नेता हल्के स्तर की टिप्पणी करते हैं वह भी जातिगत दुर्भावनाओं के साथ में. इसे सभी जनता देख रही है.


12 नेता मुख्यमंत्री बनने के सपने देख रहे
डोटासरा ने कहा कि राजेंद्र राठौड़ नए - नए मुल्ला बने हैं. इनके भी मन में आती है कि मैं कार्य करता ही रहूंगा. डोटासरा ने कहा कि फिर चुनाव के लड़ते हो. क्यों नेता प्रतिपक्ष बनते हो. डोटासरा ने कहा कि राजेंद्र राठौड़ ने दो दिन पहले भाषण भी दिया कि मेरा भी नंबर आ सकता है. ध्यान रखो चूरू वालों. डोटासरा ने कहा कि भाजपा में अर्जुन मेघवाल, वसुंधरा राजे सतीश पूनिया, राजेंद्र राठौड़, ओम माथुर जैसे 12 नेता मुख्यमंत्री बनने के सपने देख रहे हैं.