बाबा श्याम के वार्षिक लक्खी मेले की तारीख हुई जारी, जिला कलेक्टर और एसपी ने किया निरीक्षण
बाबा श्याम के वार्षिक लक्खी मेले की तारीख जारी हो गई है. जिला कलेक्टर ने इसको लेकर निरीक्षण किया.
Dantaramgarh: सीकर जिले के खाटूश्यामजी में बाबा श्याम का 22 फरवरी से 4 मार्च तक आयोजित होने वाले बाबा श्याम के लक्खी फाल्गुन मेलें की तैयारियों की समीक्षा करने को लेकर जिला कलेक्टर अमित यादव व पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप खाटूश्यामजी पहुंचे.
मेले से जुड़े तमाम अधिकारियों के साथ मेले व्यवस्था का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशानिर्देश दिये.जिला कलेक्टर यादव ने मण्डा से खाटूश्यामजी तक चल रहे सड़क का कार्य,पार्किंग के चल रहे कार्य,चौमुपुरोहितान से पार्किंग तक चल रहे सड़क निर्माण कार्य का जायजा लिया.75फीट मेला मैदान में चल रहे कार्य को आगामी पांच दिन में पूरा करने का निर्देश दिए.
इसके अलावा लाला मांगीलाल धर्मशाला से मिश्रा हवेली तक की सड़क का निर्माण शुक्रवार तक पूरा करने के लिए ईओ को निर्देश दिए.साथ ही लखदातार मैदान, मंदिर प्रवेश द्वार तथा निकास मार्ग का भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.श्याम भक्तों को सुगमतापूर्वक दर्शन हो सके,इसके लिए श्री श्याम मंदिर कमेटी ने गत दो माह से मंदिर को बंद रख रखा है और सम्पूर्ण तैयारी के साथ ही मंदिर खोला जाएगा.ऐसे में जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने विभिन्न मार्गों का निरीक्षण कर प्रगति देखी.वहीं जिला कलेक्टर यादव ने श्री श्याम मंदिर कमेटी द्वारा धीमी गति से चल रहे कार्य के प्रति नाराजगी जताते हुए कार्य को शीघ्र करने के निर्देश दिए.
लखदातार मैदान से आठ कतार में आयेंगे श्याम भक्त- बाबा श्याम के दर्शन को आने वाले श्याम भक्त लखदातार मैदान में आठ लाईन में आयेंगे और 75 फीट मैदान में 14 लाईनों में प्रवेश करेंगे वहीं प्रवेश के लिए नवीन मार्ग तिल्किया कोठी से निकलेगा उसमें सीसी रोड़ का निर्माण मंगलवार से शुरू करने का निर्देश दिए.
22 फरवरी से मेला, तैयारी अधुरी-श्याम बाबा के लक्खी मेले को मद्देनजर रखते हुए श्री श्याम मंदिर कमेटी व जिला प्रशासन तैयारी कर रहा है लेकिन दो माह का समय बीतने के बाद भी तैयारी अधुरी है.जिला कलेक्टर यादव ने सभी तैयारियों को पूरी करने के निर्देश दिए हैं.इस दौरान उपखंड अधिकारी प्रतिभा वर्मा, एडिशनल एसपी रतन लाल भार्गव, सार्वजनिक निर्माण विभाग से अलका मील, डीवाईएसपी विजय सिंह, तहसीलदार विपुल चौधरी, मंदिर कमेटी के प्रताप सिंह चौहान थानाधिकारी सुभाष यादव,ईओ सीताराम कुमावत सहित अधिकारी मौजूद थे. निरीक्षण के पश्चात जिला कलेक्टर यादव ने कहा कि मंदिर कमेटी व प्रशासन के कार्यों में थोड़ा सा कार्य शेष रहा है,जैसे ही कार्य पूरा होगा,उसके साथ ही मंदिर खोल दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें..
सचिन पायलट को हनुमान बेनीवाल की नसीहत, कुछ करना है तो दिल्ली जा कर आलाकमान को बताओ
गहलोत को पायलट का जवाब, 32 सलाखों के पीछे जो बिना हड्डी की जीभ है उसे संभाल कर उपयोग करना चाहिए