Sikar news: अजीतगढ़ कस्बे में आज सर्व समाज द्वारा महाराणा प्रताप जयंती समारोह बड़ी धूमधाम के साथ मनाया इस अवसर पर विशाल शोभायात्रा एवं बाइक रैली का आयोजन किया. जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया समारोह की अध्यक्षता पदम श्री जगदीश पारीक ने की एवं मुख्य अतिथि पूर्व सीबीआई के एडिशनल एसपी देवी सिंह नरूका एवं गढ़टकनेत ठिकाने के ठाकुर मांधाता सिंह ने की, कार्यक्रम संयोजक रणजीत सिंह बांकावत एवं नरपत सिंह झाड़ली ने बताया कि आज अजीतगढ़ एवं श्रीमाधोपुर पंचायत समिति क्षेत्र के सर्व समाज के सैकड़ों लोग अजीतगढ़ कस्बे के रोडवेज बस स्टैंड पर इकट्ठे हुए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 उसके बाद विशाल शोभायात्रा एवं बाइक रैली शुरू हुई रैली अजीतगढ़ कस्बे के शाहपुरा सड़क मार्ग, न्यू मार्केट, बाजार क्षेत्र, पुराने बाजार क्षेत्र, सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अजीतगढ़ के चौमु तिराया एवं नीमकाथाना सड़क मार्ग से गुजरती हुई. समारोह स्थल होटल राणत भंवर पहुंची जहां समारोह का आयोजन शुरू हुआ. समारोह के पहले अतिथियों द्वारा महाराणा प्रताप के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया. इस अवसर पर आए हुए अतिथियों का साफा व माला पहना कर स्वागत किया. समारोह की अध्यक्षता करते हुए पदम श्री जगदीश पारीक ने कहा कि महाराणा प्रताप के जीवन से युवा वर्ग प्रेरणा लें एवं उनके बताए गए.


 रास्ते पर चल कर लोगों की सेवा करें उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप सच्चा देशभक्त था जिसने अकबर की अधीनता स्वीकार नहीं की समारोह के मुख्य अतिथि सीबीआई के पूर्व एडिशनल एसपी देवी सिंह नरूका ने कहा कि महाराणा प्रताप सच्चा देशभक्त का जिसने अकबर की अधीनता स्वीकार नहीं की जंगलों में रहकर अपने परिवार को संभाले रखा साथ ही अपनी सेना को भी गाइड करते रहे. जिस कारण हम सभी का कर्तव्य है कि हमें महाराणा प्रताप के बताए रास्ते पर चलना है.


यह भी पढ़ें- Rajasthan:अशोक गहलोत ने प्रताप बोर्ड के गठन का किया ऐलान तो 2 बडे़ राजपूत नेताओं ने दी ये प्रतिक्रिया


 समारोह के विशिष्ट अतिथि विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष अजीतगढ़ के अध्यक्ष विष्णु सेठी, अजीतगढ़ ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष रमाकांत शर्मा, गोविंद नारायण शर्मा, रणवीर सिंह आसपुरा, दिलीप सिंह आसपुरा, सरपंच केसर सिंह, आसपुरा सरपंच प्रतिनिधि परमानंद सिंह, जुगराजपुरा सरपंच प्रतिनिधि बिशन सिंह शेखावत, अजीतगढ़ नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि सुनील कुमार अग्रवाल, हरदास का बास सरपंच प्रतिनिधि नाथू सिंह, समाजसेवी मोहम्मद शरीफ गोरी, अग्रवाल समाज अजीतगढ़ के अध्यक्ष विष्णु चौधरी, एडवोकेट विक्रम सिंह बकावत, पूर्व जिला पार्षद दशरथ सिंह पारोडा, मुकेश कुमार विशिष्ट अतिथि थे इस अवसर पर सैकड़ों लोग उपस्थित थे कार्यक्रम का मंच संचालन हमीर सिंह मंडा ने किया समारोह के बाद सामूहिक भोज का आयोजन किया गया.


यह भी पढ़ें- श्वेता तिवारी ने अनारकली बन जीत लिया फैंस का दिल, कैप्शन ने तो महफिलें ही लूट लीं