सीकर: महंगाई राहत शिविर का किया विधायक ने किया निरीक्षण,लोगों को बांटे गारंटी कार्ड
सीकर न्यूज: अजीतगढ़ नगर पालिका में लग रहे महंगाई राहत शिविर का विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को गारंटी कार्ड बांटे. साथ ही अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया.
Sri Madhopur, Sikar: विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत ने अजीतगढ़ नगर पालिका परिषद में आकर वहां लग रहे महंगाई राहत शिविर का औचक निरीक्षण किया एवं लोगों को महंगाई राहत कार्ड वितरित किए. इस अवसर पर शेखावत ने उपस्थित लोगों से कहा कि राज्य सरकार लोगों को राहत देने के लिए जगह जगह महंगाई राहत शिविर लगा कर विभिन्न 10 योजनाओं का रजिस्ट्रेशन करा रही है.
जिस कारण सभी लोगों का कर्तव्य है कि वे जहां भी महंगाई राहत शिविर लग रहे हैं वहां पहुंच कर विभिन्न योजनाओं का रजिस्ट्रेशन कराकर राहत लें. इस अवसर पर शेखावत ने शिविर मे कार्य कर रहे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जितने भी लोग इस शिविर में रजिस्ट्रेशन कराने आए उन सभी का रजिस्ट्रेशन किया जाए.
उन्होंने कहा कि अगर किसी के पास किसी प्रकार की कमी हो तो उसको तुरंत बताएं एवं कमी को पूरी करें एवं उसका रजिस्ट्रेशन करें. इस अवसर पर शेखावत ने कहा कि श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र में लग रहे प्रशासन गांव व शहर के संग अभियान एवं महंगाई राहत शिविरों मे जितना अच्छा काम हो रहा है उतना काम पूरे जिले में ही नहीं हो रहा है.
जिस कारण महंगाई राहत शिविर में पूरे जिले में अजीतगढ़ पंचायत समिति प्रथम स्थान पर एवं श्रीमाधोपुर पंचायत समिति द्वितीय स्थान पर आई है. साथ ही अजीतगढ़ नगरपालिका अव्वल दर्जे पर आई है.
जिस कारण उन्होंने श्रीमाधोपुर उपखंड अधिकारी दिलीप सिंह राठौड़, तहसीलदार लोकेंद्र मीणा अजीतगढ़ नायब तहसीलदार ज्योति वर्मा एवं अजीतगढ़ व श्रीमाधोपुर पंचायत समिति के विकास अधिकारी अजय सिंह नाथावत की प्रशंसा की एवं निर्देशित किया कि आगे भी ऐसे ही काम करते रहें जिस कारण जनता को राहत मिल सके.
साथ ही राहत शिविर में कार्य कर रहे कर्मचारियों का भी हौसला बढ़ाते हुए उनके कार्य की प्रशंसा की. इस अवसर पर नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि सुनील कुमार अग्रवाल, प्रह्लाद अग्रवाल, जुगराजपुरा सरपंच प्रतिनिधि बिशन सिंह शेखावत, अजीतगढ़ ग्राम सेवा सहकारी समिति के उपाध्यक्ष चैतन्य कुमार मीणा, वार्ड पार्षद रोहित भारद्वाज, रेहाना अख्तर खान समेत कई पार्षद जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें- नागौर में सीएम अशोक गहलोत ने राजे के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- हम मिले हुए नहीं हैं, वो बहुत खतरनाक लोग हैं
यह भी पढ़ेंः उदयपुर में चीकू(बाघ टी-104 ) मांगे इंसाफ, गोली के ओवरडोज से गई जान, आखरी पल में झेला भयंकर दर्द
यह भी पढ़ेंः जैसलमेर के इन फोर्ट्स की है डरावनी कहानियां