Sikar News: नीमकाथाना में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के तहत 6 नवम्बर 2024 को अग्रसेन भवन में जिला स्तरीय एक दिवसीय इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया जाएगा. एक दिवसीय इन्वेस्टर मीट में जिले के प्रस्तावित निवेशकों के साथ एमओयू साइन किए जाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान जिले के प्रमुख उद्यमो एवं एमएसएमई द्वारा उत्पादित उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. जिला स्तरीय इन्वेस्टर समिट को सफल बनाने के लिए जिला कलक्टर शरद मेहरा की अध्यक्षता में सभी संबंधित विभागों की बैठक आयोजित हुई.


इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां पर स्वास्थ्य, धार्मिक पर्यटन, होटल, सोलर प्लांट, सहित अन्य क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावनाएं हैं. इस दौरान उन्होंने सभी संबंधित विभागों को अपने विभाग से संबंधित हितधारकों के साथ निवेश के एमओयू साइन करने के लिए निर्देशित किया.


महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र विकास सिहाग ने बताया कि 6 नवम्बर 2024 को नीमकाथाना में होने वाले एक दिवसीय इन्वेस्टर मीट में जिले में 33 निवेशकों से 800 करोड़ के एमओयू साइन होने संभावित है. इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर अमिता मान,, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र विकास सिहाग, रिको के वरिष्ठ महाप्रबंधक सीकर के अनील खण्डेलवाल, सीएमएचओ डॉ. विनय गहलोत, एवीवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता शीश राम, जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम योगी, सहायक निदेशक पर्यटन अनु शर्मा, उद्योग संघ नीमकाथाना के महेन्द्र गोयल सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे.


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!