Sikar: जयपुर मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में हुई हत्याओं के मामले में शामिल अपराधियों पर यूएपीए के तहत धाराएं जोड़े जाने, मृतकों के परिवार को मुआवजा देने, परिवार के एक जने को सरकारी नौकरी देने, आरोपियों पर दोष साबित होने से पहले लोगों के मकान व दुकान तोडने के लिए बुलडोजर चलाने की गैर कानूनी कार्रवाई को बंद करने व देश में बढ़ रही सांप्रदायिक ताकतों पर अंकुश लगाने सहित मांगों को लेकर आज सर्व समाज की ओर से शहर के ईदगाह चौक से जिला कलेक्टर तक आक्रोश रैली निकल गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कल्याण सर्किल होते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंची रैली


आक्रोश रैली ईदगाह चौक से शुरू हुई जो बजाज रोड, पुरानी कोतवाली, तबेला गेट, जाट बाजार, तापड़िया बगीची, स्टेशन रोड व कल्याण सर्किल होते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंची. जिला कलेक्ट्रेट पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा गया.


माकपा नेता एवं पूर्व पार्षद कय्यूम कुरैशी ने कहा कि पिछले दिनों जयपुर मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में तैनात सुरक्षा बल कर्मचारी चेतन सिंह ने अपने नौकरी सुदा हथियार से गोली चलाकर अपने उच्च अधिकारी की हत्या कर दी. इसके बाद धार्मिक व मानसिक उन्माद से ग्रसित होकर ट्रेन में यात्रा कर रहे असगर अब्बास शेख, अब्दुल कारद भाई मोहम्मद हुसैन व सदर मोहम्मद हुसैन की निर्मम हत्या कर दी गई.



उन्होंने कहा जयपुर मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में हुए हत्याकांड मामले की पूरी जांच कर चारों मृतकों के परिवार को एक-एक करोड रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए. वही मृतकों के एक-एक परिजनों को सरकारी नौकरी दी जाए. जिस तरह से देश में बुलडोजर प्रथा चल रही है उस पर रोक लगाई जाए. देश में बढ़ती सांप्रदायिक ताकते चाहे वह किसी धर्म या मजहब की हो उस पर रोक लगाया जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. इस दौरान बड़ी संख्या में सर्व समाज के लोग मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें


वो 10 चीजें जो राजस्थान को बनाती हैं दूसरे से अलग


क्या बीयर या वोदका पीने से घट जाएगा स्पर्म काउंट, जानिए जवाब


एक कप गुड़ की चाय और बढ़ते वजन के साथ इन रोगों को कहिए बाय-बाय


जानिए स्मार्टफोन योजना में कौनसी कंपनी के मिल रहे फ्री मोबाइल, 6 हजार से ज्यादा का होगा फायदा