Sikar, Laxmangarh: लक्ष्मणगढ़ उपखंड क्षेत्र में आज रविवार को पंचायतीराज के उपचुनाव (By-Election) शांतिपूर्ण के साथ सम्पन्न हुए. लक्ष्मणगढ़ पंचायत (Laxmangarh Panchayat) समिति क्षेत्र के रिणू ग्राम पंचायत (Rinu Gram Panchayat) में सरपंच और पंच के लिए आज मतदाताओ ने उत्साह के साथ 63.59 प्रतिशत मतदान हुआ. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मतदान के पश्चात मतगणना शुरू की गई जिसमें रिणू ग्राम पंचायत (Rinu Gram Panchayat) के सरपंच पद के लिए अंजूदेव महरिया 28 मतों से विजय घोषित किए गए. जबकि पंच के लिए कमलेश कुमार 3 मतों से निर्वाचित हुए.


वहीं नेछवा पंचायत समिति के वार्ड संख्या 9 के सदस्य के उपचुनाव (By-Election) के लिए 68.72 प्रतिशत मतदान हुआ. पंचायत समिति नेछवा के वार्ड संख्या 9 के उपचुनाव (By-Election) की मतगणना 9 मई को सुबह नो बजे से शुरू की जाएगी. नेछवा पंचायत समिति के वार्ड संख्या 9 के सदस्य के लिए प्रत्याशी बिमला देवी व सरोज देवी के परिणाम का फैसला फिलहाल ईवीएम मशीन में है.


यह भी पढे़ं- 


Rakul Preet: रकुल प्रीत ने बर्फबारी के बीच -15 डिग्री ठंडे पानी में लगाई डुबकी, देखें ये हॉट वीडियो


Laal Salaam: रजनीकांत का धाकड़ लुक आया सामने, लाल सलाम में 'मोइदीन भाई' के किरदार में दिखेंगे 'थलाइवर'