Sikar News: सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे की वृंदावनधाम धर्मशाला प्रांगण में बजाज फाउण्डेशन के जमनालाल कनीराम बजाज ट्रस्ट की ओर से चल रहे तीन दिवसीय सुभाष पालेकर कृषि प्रशिक्षण शिविर में दूसरे दिन के सत्र मे प्रदेश के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े पहुंचे. राज्यपाल ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि रासायनिक खेती के बजाय प्राकृतिक खेती को अपनाएं जिससे सभी बीमारियों से मुक्ति मिल सके.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


60 के दशक तक भारत प्राकृतिक खेती करता था लेकिन अनाज की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए हमने रासायनिक खेती का सहारा ले लिया. जिससे मनुष्य व वातावरण दोनों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा. उन्होंने कहा कि रासायनिक खेती के चलते आज पक्षी कम हो गये है.इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सर्वे से पता चला है कि बढ़ते कैंसर रोग का मुख्य कारण भी रासायनिक खेती ही है. 




राज्यपाल ने कहा कि प्राकृतिक खेती जहां व्यक्ति स्वस्थ रहेगा वहीं आर्थिक रूप से फायदा होगा, क्योंकि रासायनिक खेती के बजाय प्राकृतिक खेती से होने वाला अनाज महंगे भाव में बिकता है. शिविर में राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष सी आर चौधरी ने कहा कि रासायनिक खेती से नुकसान हो रहा है. इसलिए ज्यादा से ज्यादा प्राकृतिक खेती को अपनाएं.



इसके साथ ही किसान बरसात के पानी को भी सहज कर रखे. शिविर में पद्मश्री सुभाष पालेकर ने कहा कि फसल का चक्र होना चाहिए और मिड डे मील मे भी बच्चों को मोटा अनाज देना चाहिए.इसके साथ ही अनाज की गुणवत्ता का ध्यान रखना चाहिए. शिविर के आयोजक अपूर्व बजाज ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि इस पीढ़ी को पानी का महत्व समझना चाहिए तथा उत्पादन बढ़ाने के लिए रासायनिक खाद डालने की विधि को रोकना चाहिए.सम्मेलन में किसानों के इस महासमागम में देश भर के 13 राज्यों से करीब एक हजार से ज्यादा किसान भाग ले रहे हैं.




राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!