Sikar News: बुहाना से जयपुर की ओर जा रही लोक परिवहन बस और एक सब्जी की पिकअप के बीच बायपास रोड पर एक सड़क हादसा हुआ. हादसा तब हुआ जब लोक परिवहन बस ने एक डंपर को ओवरटेक करने की कोशिश की, जिससे बस और पिकअप के बीच भिड़ंत हो गई. इस हादसे में पिकअप और लोक परिवहन बस के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन बस में सवार यात्री बाल-बाल बच गए. श्रीमाधोपुर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को पुलिस थाने ले जाया गया.

 

श्रीमाधोपुर शहर के बाईपास रोड पर आज अल सुबह लोक परिवहन बस तथा सब्जी से भरी पिकअप में भीषण भीड़त हो गई गनीमत यह रही की सड़क हादसे में बस में सवार तथा पिकअप में सवार सभी लोग बाल बाल बच गए. प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना था कि बुहाना से चलकर जयपुर की ओर लोक परिवहन बस जा रही थी वही चोमू से श्रीमाधोपुर सब्जी से भरी पिकअप आ रही थी इसी दरमियान लोक परिवहन बस के चालक ने एक डंपर को ओवरटेक करते समय यह सड़क हादसा गठित हो गया.

 

सड़क हादसे में लोक परिवहन बस तथा पिकअप में भीषण भिड़ंत के बाद दोनों वाहनों के आगे के हिस्से चकनाचूर हो गए. दोनों बहनों में भिड़ंत के बाद धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े वही बस में सवार सवारियों की चीख पुकार मच गई. लेकिन हादसे में सबसे बड़ी बात यह रही थी किसी के भी चोटें नहीं आई. सड़क हादसे के बाद मौके पर श्रीमाधोपुर थाना पुलिस पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर पुलिस थाना ले जाकर खड़ा किया फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
 

 

 


 

 


 



 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



 



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!