Sikar: सीकर के फतेहपुर के रामगढ़ रोड दो जांटी बालाजी मंदिर के पास रविवार देर रात को एक नारियल से भरा ट्रक व तुडी से भरे मिनी ट्रक की मामूली भिड़ंत के साथ ही नारियल से भरा ट्रक असंतुलित होते हुए पुलिया की रेलिंग तौड़ते हुए नीचे मंदिर के गेट के समीप पलट गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रक के पीछे का हिस्सा पूरी तरह बिखर गया. देर रात अचानक हुए हादसे के कारण मंदिर में रहे चौकीदार व मैनेजर ललित शर्मा ने बताया की देर रात अचानक धमाके की आवाज आयी तो मंदिर के बाहर जा कर,देखा तो ट्रक पलटा हुआ था. गनीमत रही की किसी को भी कोई चोट नहीं आई. 


प्याऊ भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त 


ट्रक पलटने से मंदिर के गेट के पास बनी प्रसाद की गुमटी व प्याऊ भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. जबकी पास ही जूस की दुकान के तिरपाल भी टूट गए लोगों ने बताया की नारियल से भरा ट्रक तुड़ी से भरे ट्रक से टक्कराने के बाद असुलित हो कर पुलिया की रेलिंग तार तौड़ते हुए निचे आ गिरा, जिससे ट्रक का पिछे का हिस्सा पूरी तरह ट्रक से अलग हो कर बिखर सा गया. नारियल बिखर गए. रात को पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर जानकारी ली.


ये भी पढ़ें- मुंबई को फिर से 26/11 जैसे हमले की धमकी! राजस्थान से गया कॉल तो हिल गई माया नगरी