मुंबई को फिर से 26/11 जैसे हमले की धमकी! राजस्थान से गया कॉल तो हिल गई माया नगरी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1706274

मुंबई को फिर से 26/11 जैसे हमले की धमकी! राजस्थान से गया कॉल तो हिल गई माया नगरी

Rajasthan: राजस्थान के जयपुर से एक कॉल करके एक सिरफिरे ने माया नगरी मुंबई को हिला दिया है.इस संदिग्ध के कॉल के बाद मुंबई पुलिस हरकत में आ गई है. 

 

फाइल फोटो.

Rajasthan: राजस्थान के जयपुर से एक कॉल करके एक सिरफिरे ने माया नगरी मुंबई को हिला दिया है.इस संदिग्ध के कॉल के बाद मुंबई पुलिस हरकत में आ गई है.

संदिग्ध का कॉल गया था
जयपुर मुंबई को फिर से 26/11 हमले जैसी धमकी देने के मामले के बाद कुछ समय के लिए पुलिस थानें में हड़कंप मच गया. राजस्थान से मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को संदिग्ध का कॉल गया था.कॉल में शख्स ने कहा राजस्थान का रहने वाला हूं और मुंबई हमला जैसा हमला दोबारा होने वाला है. मुंबई पुलिस की सूचना के बाद राजस्थान पुलिस भी एक्टिव हो गई.फोन करने वाले देवेंद्र तंवर नाम के युवक है. 

धमकी भरा कॉल पाया गया झूठा
सूचना के बाद पुलिस ने युवक को अपनी हिरासत में ले लिया है.अजमेर का रहने वाला है देवेंद्र,कॉल करने वाले युवक को मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है. आवेश में आकर मुंबई पुलिस को किया था कॉल.फिलहाल पुलिस, इंटेलिजेंस सहित तमाम एजेंसी पूछताछ कर रही हैं.धमकी भरा कॉल पाया गया झूठा.

ये भी पढ़ें-  RBSE 12th arts result: राजस्थान 12 वीं बोर्ड आर्ट्स का रिजल्ट भी इस दिन आ रहा, rajresults.nic.in पर करें चेक

 

 

 

Trending news