Dataramgarh News: सीकर जिले के खाटूश्यामजी की श्याम सखा धर्मशाला के पास से कार चोरी करने पर दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. थानाधिकारी सुभाष चंद्र ने बताया कि 8 सितंबर की रात्रि में चार श्याम भक्त जयपुर से कार बुकिंग कर बाबा श्याम के दर्शन के लिए आए थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खाटूश्यामजी में श्याम सखा धर्मशाला के पास कार चालक बनवारी लाल गाड़ी खड़ी कर लघुशंका के लिए चला गया. बता दें कि इतनी ही देर में चारों युवक कार लेकर मौके से फरार हो गए. कार में गाड़ी के कागजात व चालक का मोबाइल रखा हुआ था. पीड़ित ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर थाने के हैड कांस्टेबल हरि सिंह ने सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल के आधार पर चारों युवकों की महुआ तक लोकेशन मिली थी. 


साथ ही आरोपियों ने महुआ थाना अंतर्गत एक अन्य वारदात को अंजाम देते हुए मारपीट कर और नकदी लूट को अंजाम दिया, लेकिन आरोपी महुआ पुलिस के हत्थे चढ़ गए. महुआ पुलिस ने कार को जब्त कर एक आरोपी रवि कुमार जाट को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया दिया गया. शेष आरोपी फरार हो गये थे पुलिस ने मोबाइल लोकेशन व मुखबिर की सूचना पर आरोपी गोतम सिंह  जाट व अभिलाष उर्फ अभि मीणा को जयपुर के प्रताप नगर के पीजी हास्टल से गिरफ्तार कर खाली चेक, चोरी के वाहन के कागजात और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए. वहीं आरोपी गौतम सिंह को लूट के प्रकरण में वांछित रखा है. दूसरा आरोपी अभिलाष पुत्र उर्फ अभी मीणा से अन्य मामलों को लेकर भी पूछताछ की जा रही है. बता दें कि दोनों को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा. 


खबरें और भी हैं...


घर में बच्चों का इंतजार कर रहे थे परिजन, वापस लौटी दोनों मासूमों की लाश, मची चीख-पुकार


कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के चुनाव का आज रिजल्ट, इधर लाइट मोड में शशि थरूर के बालों पर हुआ ट्वीट वायरल