फतेहपुर में ये लोग हुए बीजेपी में शामिल, जानें उनके नाम
एसएफआई कार्यकर्ताओं ने आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. भाजपा रामसीसर मंडल अध्यक्ष गोविंद शर्मा ने बताया कि सरस्वती पुस्तकालय में महेश चौधरी के नेतृत्व में SFI कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए.
Fatehpur: एसएफआई कार्यकर्ताओं ने आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. भाजपा रामसीसर मंडल अध्यक्ष गोविंद शर्मा ने बताया कि सरस्वती पुस्तकालय में महेश चौधरी के नेतृत्व में SFI कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए. एसएफआई कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा ज्वाइन करने पर भाजपा नेता मधुसूदन भिंडा ने एसएफआई से भाजपा में आए 9 जनों को भाजपा का दुपट्टा पहनाकर कर सदस्यता ग्रहण करवाई.
यह भी पढ़ें- बेटे पर दुष्कर्म के आरोपों पर मंत्री महेश जोशी का बड़ा बयान, कहा- मेरा बेटा रेप कर ही नहीं सकता
इस दौरान भाजपा नेता मधुसूदन भिंडा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसमें कार्यकर्ता अपनी मेहनत लगन के द्वारा पार्टी के उच्च पदों पर जा सकता है. इस अवसर पर भाजपा नेता मधुसूदन भिंडा ने सदस्यों का भाजपा में स्वागत करते हुए कहा कि आप सभी भाजपा परिवार के सदस्य बनकर भाजपा को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्रवाद की विचारधारा को और अधिक मजबूत करेंगे. इस अवसर पर भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष रामअवतार रूंथला ने विचार रखते हुए नव सदस्यों का भाजपा में स्वागत किया व पार्टी तथा संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया.
यह भी पढ़ें- जनसंख्या कानून को लेकर बीजेपी का बड़ा बयान, कहा- 2 से ज्यादा संतान पर करना चाहिए ये
भाजपा नेता मधुसूदन भिंडा ने महेश चोधरी, रजनीश महला, पर्वत सिंह, अशोक चोधरी, पंकज रेवाड़, मुकेश चौधरी, कमल रेवाड़, गजेंद्र राठौड़, सन्दीप राठौड़ को दुपट्टा पहनाकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई. इस अवसर पर भाजयुमो मंडल अध्यक्ष गोविंद शर्मा, सत्यनारायण सैनी, पूर्व पार्षद फारुख ,अनवर सहित कार्यकर्ता कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
Report- Ashok Singh Shekhwat