Sikar: सीकर के खंडेला में थोई थाना इलाके के प्रीतमपुरी के पास दहकी गांव के जंगल में एक विवाहिता का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. आसपास के ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची थोई थाना पुलिस ने एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए, वहीं घटना की सूचना के बाद नीमकाथाना एसपी रतनलाल भार्गव व डीवाईएसपी गिरधारी लाल शर्मा भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी जुटाई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मृतका के परिजनों ने बताया कि मृतका 26 वर्षीय उगंती देवी को कुछ अज्ञात देर रात घर से उठाकर ले गये और विवाहिता की गला रेतकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपियों ने शव को जंगल मे फेंक दिया. परिजनों ने  हत्या का आरोप लगाते हुए, आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव उठाने से इंकार कर दिया. जिस पर सीआई आलोक पुनिया सहित पुलिस के आला अधिकारी समझाइश के प्रयास में जुटे हैं.


पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


यह भी पढ़ें- उदयपुर में इंटरनेट सेवा बहाल, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात, शांति की अपील


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें