श्रीमाधोपुर में सेना से रिटायर होकर आए फौजी भगत सिंह का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत
श्रीमाधोपुर शहर में आज भारतीय सेना में 23 सालों तक लगातार अपनी सेवाएं देकर भारतीय सेना के जांबाज मेजर हवलदार के पद से सेवानिवृत्त होकर पैतृक गांव लौटने पर ग्रामीणों ने जांबाज हवलदार का स्वागत और सम्मान किया.
Sri Madhopur: सीकर जिले के श्रीमाधोपुर शहर में आज भारतीय सेना में 23 सालों तक लगातार अपनी सेवाएं देकर भारतीय सेना के जांबाज मेजर हवलदार के पद से सेवानिवृत्त होकर पैतृक गांव लौटने पर ग्रामीणों ने जांबाज हवलदार का स्वागत और सम्मान किया.
जानकारी के अनुसार, मऊ गांव के निवासी भगत सिंह जो कि लगातार 23 साल तक भारतीय सेना में मेजर हवलदार के पद पर सेवाएं देकर सेवानिवृत्त होकर पैतृक गांव लौटे थे. इससे पहले ग्रामीणों ने अपने फौजी का अभिनंदन और सम्मान करने को लेकर पलक पावड़े बिछाते हुए जाल पाली मोड़ से पैतृक गांव मऊ तक फूलों की वर्षा और डीजे के साथ भव्य जुलूस के साथ फौजी का सम्मान किया.
ग्रामीणों ने जालपाली मोड़ पर डीजे पर देशभक्ति गीतों के साथ फौजी को माला पहनाकर और फूलों की वर्षा करते हुए डीजे के साथ भव्य झूलूस के साथ पैतृक गांव मऊ तक फौजी को ले जाया गया.
पैतृक गांव मऊ पहुंचते ही फौजी को माला पहनाने वालों की हजारों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी तो वहीं कुछ लोगों ने प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो और गिफ्ट देकर फौजी का सम्मान किया.
ग्रामीणों का कहना था कि देश का लाडला अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए दिन रात एक कर सेवा कर उसके सेवानिवृत्त होकर गांव लौटा है, तो ग्रामीणों का भी फर्ज है कि उसका स्वागत और सत्कार किया जाए. इसी कड़ी में ग्रामीणों ने आज मेजर हवलदार भगत सिंह का गर्मजोशी के साथ सम्मान किया.
यह भी पढ़ेंः सिवाना में हर 10 मिनट बाद लगता है जाम, आवारा पशुओं की धमाचौकड़ी से हो सकता है हादसा
ग्रामीणों के द्वारा किए गए सम्मान को पाकर फौजी ने कहा कि वे ग्रामीणों के द्वारा किए गए सम्मान को जीवनभर याद रखेंगे. ऐसे पल को वह कभी भी नहीं भुला सकते और ग्रामीणों के द्वारा यदि इस प्रकार से सैनिकों का सम्मान किया जाएगा तो उनका मनोबल और भी ऊंचा बढ़ता है.
सीकर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
एक मजाक ने बिगाड़ दिया सब कुछ, दुखद अंत के साथ खत्म हो गई मूमल-महेंद्र की लव स्टोरी
महरीन काजी के हथेली सज गई अतहर के नाम की मेहंदी, फैंस हुए भाभी जी की स्माइल पर फिदा