Winter increased in Fatehpur​: सीकर जिले और इसके आस-पास के क्षेत्र में तेज सर्दी का असर पिछले कई दिनों से लगातार बना हुआ है. सुबह-शाम ठिठुरन भरी सर्दी से आमजन की दिनचर्या भी प्रभावित होती हुई नजर आ रही है. वहीं सर्दी से बचाव को लेकर लोग सुबह-सुबह अलाव जलाकर तापते हुए भी नजर आ रहे हैं हालांकि आज तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई लेकिन सर्दी का असर लगातार बना हुआ है. फतेहपुर में तापमान लगातार नीचे गिर रहा है. सर्दी का अहसास शुरू हो गया है. 


सर्दी का असर तेज


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फतेहपुर एवं क्षेत्र मे एक बार फिर सर्दी के तेवर तीखे बने हुए है. ठिठुरन भरी सर्दी से आम जन जीवन प्रभावित हो रहा है. सुबह शाम सर्दी के तेवर तेज होने के साथ ही लोग गर्म कपड़ो मे लिपटे हुए नजर आ रहे है. भले ही दिन मे सूर्य के तेज से सर्दी से लोगों को राहत मिल रही हो मगर सांयकाल होते ही ठिठुरन भरी सर्दी का असर देखने को मिल रहा है. सर्दी का असर बना हुआ है. 


न्यूनतम तापमान किया गया दर्ज


फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर आज का न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री दर्ज किया गया. फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर बीते शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री, गुरुवार को अधिकतम 27.5 और न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री रहा. बुधवार को अधिकतम तापमान 25.2 और न्यूनतम तापमान 2.0 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर आज का न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री दर्ज किया गया.


ये भी पढ़ें- Rajasthan : तमिलनाडू से टकराया चक्रवाती तूफान मैंडूस, राजस्थान कब पहुंचेगा और कितना होगा असर


सर्दी से बचाव को लेकर लोग गर्म कपड़ों में लिपटे हुए नजर आते हैं वहीं बाहरी इलाको में लोग अलाव जलाकर सर्दी से राहत पाने की जुगत करते हुए भी देखे गए फतेहपुर क्षेत्र में सर्दी का असर लगातार बना हुआ है जिसके कारण लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित होने लगी है.