Sirohi News : सिरोही के निर्दलीय विधायक और मुख्यमंत्री के सलाहकार एक बयान के बाद जिले में विवादों में आ गए. एक कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान विधायक संयम लोढ़ा इतना तमतमा गए की की वंहा मौजूद लोगों को डफोळ (मूर्ख ) तक कह डाला अब विधायक लोढ़ा के इस बयान के बाद वह भाजपा नेताओं के निशाने पर आ गए है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल सिरोही के समीप सिंदरथ में खेतलाजी मंदिर में एक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हो रहा है जिसमे मंगलवार रात्रि में भजन संध्या का आयोजन हुआ. भजन संध्या में गुजरात की प्रसिद्ध गायक गीता रबारी अपनी प्रस्तुति देने आई थी इस दौरान अतिथि के तौर पर सिरोही से निर्दलीय विधायक और मुख्यमंत्री के सलाहकार संयम लोढ़ा भजन संध्या में पहुंचे जंहा स्टेज पर जाने के दौरान भजन संध्या में मौजूद लोगों ने संयम लोढ़ा के सामने मोदी मोदी के नारे लगाए.


मोदी मोदी के नारे लगाने से विधायक संयम लोढ़ा गुस्से में आ गए और माइक लेकर नारेबाजी कर रहे लोगों को कहा की अरे डफॉलो (मुर्ख ) सिरोही का मोदी में हू और मैं ही रहूँगा देश की इतनी बड़ी कलाकार बाहर से आए और तुम तमीज से सुन नहीं सकते यही संस्कार है तुम्हारे, तुम्हारे माँ बाप ने यही सिखाया है. संयम लोढ़ा के इस बयान के बाद भाजपा नेताओं ने लोढ़ा को निशाने पर ले लिया आबू - पिण्डवाड़ा विधायक समाराम गरासिया ने कहा की जिस जनता ने विधायक बनाया उसी देवी रूपी जनता को डपोल कह रहे है मोदी के नाम से इतनी नफरत क्यूँ है प्रधानमंत्री मोदी नरेंद्र देश के लोगों के दिलो पर छाए हुए लोग उनसे प्रेम करते है उनके नारों से आपको इतनी नफरत क्यूँ है. वही भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष हेमंत पुरोहित ने ट्वीट कर संयम लोढ़ा पर हमला किया.


यह भी पढ़ें: 


राजस्थान के ये दो सगे भाई बने एक साथ IPS ऑफिसर, पिता सिलते थे कपड़े


 माला पहनाते ही क्यों फफक-फफक कर रो पड़े पति-पत्नी, देखने वाले भी हो गए इमोशनल