Sirohi, Udaipur: सिरोही जिले के कोतावाली थाना क्षेत्र में एक दलित के साथ मारपीट और अभद्रता का मामला सामने आया है. पुलिस उप अधीक्षक दिनेश कुमार ने बताया की कोतावाली थाने में एक पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि मांडवा हाईवे पर रजवाडी ढाबे पर लाइट फिटिंग का काम किया था. काम के पैसे मांगने गया तो वंहा मौजूद प्रवीण चौहान, सुरेंद्र सिंह सोढा और मुलाराम भाट ने मारपीट की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें - राजस्थान के इस जिले में भू-माफिया ने हथिया ली नरसिंह भगवान की जमीन,थाने पहुंचे लोग


जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया. इतना ही नहीं उन्होंने गाली-गलौज की और गले में जूते की माला पहनाई और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है मामले की जांच की जा रही है.


Reporter- Saket Goyal


 


यह भी पढ़ें - कुक-हेल्परों की चेतावनी- मांग ना मानीं तो राजस्थान की पोषाहार व्यवस्था कर देंगे ठप