सिरोहीः  जिले के स्वरूपगंज थाना क्षेत्र में 11/12/2021 को सरूपगंज थाना क्षेत्र में लाखों रुपए के ऑयल टैंकर के लूट का मामला सामने आया था. परिवादी और आरोपी अकरम खान पुत्र इशाक खान जिला बाड़मेर निवासी ने थाने में लूट का मामला दर्ज करवाया था, जिस पर पुलिस ने अकरम खान से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की. जिस पर परिवादी अकरम खान ही लूट का आरोपी निकला. जिस पर पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की. वहीं, पुलिस ने अकरम खान को गिरफ्तार कर लिया था. पूर्व पुलिस आरोपी के साथी सुनील कुमार, ओमप्रकाश और दिनेश को सरूपगंज पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- आयरन प्रेस में छिपा था 1.22 करोड़ का सोना, तस्करी के तरीके से सब हैरान
 वहीं, पुलिस ने एक अन्य आरोपी सुरेश {पुर } सांचौर निवासी पालड़ी एम के होटल में दबिश देकर गिरफ्तार किया. साथ ही वारदात में प्रयुक्त क्रेटा गाड़ी को भी पुलिस ने बराबद कर लिया है. थाना अधिकारी हरि सिंह राजपुरोहित कांस्टेबल बजरंगलाल, कांस्टेबल दिनेश कुमार,राजेश कुमार ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. रविवार को न्यायालय में आरोपी को पेश करेगी.


Report- Saket Goyal