आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित मेरी संस्कृति मेरी पहचान कार्यक्रम, केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाईक ने की शिरकत
सिरोही जिले के आबू रोड स्थित ब्रह्मकुमारी संस्थान में सोमवार को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरी संस्कृति मेरी पहचान विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाईक ने शिरकत की.
Pindwara Abu: सिरोही जिले के आबू रोड स्थित ब्रह्मकुमारी संस्थान में सोमवार को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरी संस्कृति मेरी पहचान विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाईक ने शिरकत की.
ये भी पढ़ें- शहीद शिशुपाल सिंह की अंतिम विदाई से पहले निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा, आज होगा अंतिम संस्कार
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, सम्पूर्ण विश्व में भारत अपनी सभ्यता और संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है. इसी से प्रभावित होकर दुनियाभर से लाखों लोग हर साल यहां संस्कृति देखने आते हैं. यहां सभी धर्म के लोग आपस में शांति, प्रेम से रहते हैं. इस कार्यक्रम में देश भर से लोगों ने शिरकत की.
Reporter: Saket Goyal
अन्य जिलों की खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें