Rajasthan News: सिरोही जिले के रोहिड़ा थाना क्षेत्र के अधीनस्थ भूला चौकी पर कार्यरत हेड कॉस्टेबल समय सिंह गुर्जर से दो युवकों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि किसी विवाद को लेकर राकेश अग्रवाल और कल्पेश अग्रवाल नाम के 2 लोगों ने भूला पुलिस चौकी पर काम कर रहे हेड कांस्टेबल समय सिंह गुर्जर से मारपीट की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


हेड कॉस्टेबल से मारपीट करके उसकी वर्दी फाड़ी
रोहिड़ा थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह देवड़ा ने बताया कि हेड कॉस्टेबल भूला बस स्टेण्ड पर दीपावली के पर्व को देखते हुई भीड़भाड़ ज्यादा होने से वहा पर ड्यूटी कर रहा था. इस दौरान लोगों और गाडी वालों को वहा से हटाया जा रहा था, ताकि रास्ता सुगम हो और भीड़ भाड़ ज्यादा न हो. इस दौरान दो लड़के जो राकेश अग्रवाल और कल्पेश अग्रवाल नाम के बताए जा रहें है. उनको भी वहा से हटाया होगा इस दौरान कुछ बातो को लेकर वो नाराज हुए और घण्टे भर बाद करीब शाम को सात बजे के आसपास ज़ब हेड कॉस्टेबल समय सिंह भूला पुलिस चौकी पर काम कर रहा था, उसी समय यह दोनों लडके अचानक से मोटर साईकिल लेकर चौकी पहुंचे और हेड कॉस्टेबल से मारपीट करके उसकी वर्दी फाड़ी. 



मामले की जांच पड़ताल जारी
वहीं, मारपीट से हेड कांस्टेबल के हाथ-पैर में गंभीर चोट आई है. सूचना पर पुलिस विभाग के उच्च अधिकारी भंवर लाल चौधरी डीएसपी पिण्डवाड़ा व रोहिड़ा थानाधिकारी मय टीम मौके पर पहुंची. दोनों आरोपियों को शांति भंग के आरोप में कल ही गिरफ्तार कर लिया था. आज दोनों के विरुद्ध राजकार्य में बाधा सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज करके पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर दिया है. पूरे मामले की जांच पड़ताल जारी है.



बदले की भावना से हेड कांस्टेबल पर किया हमला
ड्यूटी पर तैनात हेड कॉस्टेबल ने भीड़ को हटाते समय आरोपी को वहा से हटाया था. इसी बात का मन में प्रतिशोध रखकर पुलिस चौकी में घुसकर हेड कांस्टेबल पर हमला करके उसको गंभीर चोटिल कर दिया. मामले की अग्रिम जांच पड़ताल जारी है. जांच के बाद तस्वीर साफ होंगी कि आखिर इस तरह चौकी में घुसकर मारपीट की क्या वजह रही..?



ये भी पढ़ें- विवादित पुस्तकों के लिए कांग्रेस सरकार जिम्मेदार! शिक्षा मंत्री बोले - जांच की जाएगी 



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!