Pindwara: जिला प्रमुख अर्जुन पुरोहित ने ग्राम पंचायत भावरी का निरीक्षण किया. ग्राम विकास अधिकारी से पेयजल, मनरेगा कार्य और पंचायत के बारे में जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान पंचायत में संचालित ईमित्र बंद मिलने पर नाराजगी जताई और उसे निरस्त करवाने के आदेश दिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- बाड़मेर में गरीबों के गेंहू पर खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों का ही डाका, छीन रहे निवाला


 


जानकारी के अनुसार, सिरोही जिला प्रमुख अर्जुन पुरोहित गुरुवार को सरुपगंज पहुचे, जहां उन्होंने ग्राम पंचायत भावरी का निरीक्षण किया. उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी महेश मीणा से पेयजल व्यवस्था, नरेगा कार्य व पंचायत भवन के बारे में जानकारी ली. 


जिला प्रमुख पुरोहित ने पंचायत भवन का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायत में संचालित ई-मित्र बंद मिला जिस पर उन्होंने पंचायत कार्मिकों से जानकारी ली तथा इस पर उन्होंने नाराजगी जताई. 


वहीं, उन्होंने ई मित्र को निरस्त करने के निर्देश दिये. इस दौरान भावरी सरपंच मगनी देवी, ग्राम विकास अधिकारी महेश चंद मीणा, पूर्व मंडल अध्यक्ष हीरालाल चोधरी, समाजसेवी भुवनेश राजपुरोहित, अमराराम मेघवाल, मनोज कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे.


Reporter- Saket Goyal