Sirohi News: प्रदेश के एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में दिवाली सीजन के दौरान गुजराती पर्यटकों की भारी संख्या भ्रमण के लिए राजस्थान के माउंट आबू का रुख करते हैं लेकिन अब यहां पर्यटकों के साथ मारपीट बदसलूकी और की घटनाएं सामने आ रही हैं. इन घटनाओं के बाद पर्यटक माउंट आबू और अन्य पर्यटन स्थलों पर आने से उनका मोह भंग हो रहा है. साथ ही दहशत में भी देखे जा रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पर्यटकों से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
सिरोही जिले के आबूरोड के अम्बाजी सड़क मार्ग स्थित सियावा में शराब की दुकान पर गुजराती पर्यटकों के साथ लाठी डंडों से जमकर मारपीट हुई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसके बाद दुकान में मौजूद लोगों ने उन पर लाठियों से हमला कर दिया. घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें 3-4 युवक लाठियों से मारपीट करते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं.



क्या कहना है पुलिस का 
स्थानीय पुलिस के मुताबिक, गुजराती पर्यटकों ने शराब दुकानदार को चाकू दिखाया और गाली-गलौज की, जिसके बाद विवाद हुआ. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि गुजरात से आए कुछ युवकों ने शराब ठेके पर शराब की कीमत को लेकर अभद्र व्यवहार किया और इसके बाद चाकू दिखाया. घटना के बाद ठेके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचित किया. जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो आरोपी युवक अपनी कार लेकर फरार हो गए. पुलिस ने उनका पीछा किया और रीको कॉलोनी के पास उन्हें पकड़ लिया. इस मामले में दो युवकों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.


मारपीट के दौरान जो अन्य लोग भी शामिल थे, उनकी शिनाख्त की जा रही है क्योंकि वीडियो में वे मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन मौके से वे भी भाग गए थे. पुलिस उन सभी की तलाश कर रही है.



ऐसी घटनाओं से पर्यटन पर पड़ेगा नकारात्मक प्रभाव 
इस तरह की मारपीट की घटनाओं से पर्यटन पर नकारात्मक प्रभाव भी पड़ सकता है क्योंकि जिस तरह खुले आम लाठी डंडों से पर्यटकों से मारपीट की जा रही है. वह कहीं सवाल खड़े करती है और इसको लेकर पर्यटकों में दहशत भी देखी जा रही है. पुलिस को ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करनी होंगी. सिरोही में प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन स्थित है. जहां पर गुजरात सहित कई राज्यों से लाखों की संख्या में पर्यटक घूमने आते रहते हैं.



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!