Sirohi News: जिले के बरलूट थाना क्षेत्र के देलदर गाँव से एक सनसनी खेज मामला सामने आया है. दो नाबालिग बच्चे खेल-खेल में झगड़ गये और 14 वर्षीय बच्चे ने साल के बच्चे के पेट में चाकू घोप डाला. इससे दस वर्षीय मासूम की आंत तक बाहर निकल गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बच्चे को गंभीर लहूलुहान हालत में बरलूट हॉस्पिटल लेकर गये. जहां से डॉक्टर ने उन्हें सिरोही जिला अस्पताल रेफर किया. वहां भी हालत गंभीर देख डॉक्टरो ने आगे रेफर किया. यहां से परिजन बच्चे को गुजरात के अहमदाबाद लेकर गये जहां पर उसका इलाज जारी है.



कंचे के खेल से जुडा बताया जा रहा विवाद
दोनों नाबालिग बच्चे देलदर गाँव में हनुमान जी मंदिर के निकट कंचे का खेल खेल रहे थे. इस दौरान आउट होने की बात हों लेकर नाबालिग बच्चों में विवाद बढ़ा और 14 वर्षीय नाबालिग ने दस वर्षीय बच्चे के पेट पर चाकू मार दिया. इसमें मासूम बुरी तरह जख्मी हों गया. 



बताया जा रहा है कि घायल बच्चा कक्षा चतुर्थ में पढ़ता है और आरोपी नाबालिग बच्चा नौवीं का छात्र है, फिलहाल क़ोई मामला थाने में दर्ज नहीं हुआ है.



पढ़ें सिरोही की एक और खबर


Rajasthan Crime: सिरोही में बदमाशों के हौसले बुलंद! पुलिस चौकी में घूसकर हेड कॉस्टेबल से की मारपीट, फाड़ी वर्दी


Rajasthan News: सिरोही जिले के रोहिड़ा थाना क्षेत्र के अधीनस्थ भूला चौकी पर कार्यरत हेड कॉस्टेबल समय सिंह गुर्जर से दो युवकों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि किसी विवाद को लेकर राकेश अग्रवाल और कल्पेश अग्रवाल नाम के 2 लोगों ने भूला पुलिस चौकी पर काम कर रहे हेड कांस्टेबल समय सिंह गुर्जर से मारपीट की.



रोहिड़ा थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह देवड़ा ने बताया कि हेड कॉस्टेबल भूला बस स्टेण्ड पर दीपावली के पर्व को देखते हुई भीड़भाड़ ज्यादा होने से वहा पर ड्यूटी कर रहा था. इस दौरान लोगों और गाडी वालों को वहा से हटाया जा रहा था, ताकि रास्ता सुगम हो और भीड़ भाड़ ज्यादा न हो. इस दौरान दो लड़के जो राकेश अग्रवाल और कल्पेश अग्रवाल नाम के बताए जा रहें है. उनको भी वहा से हटाया होगा इस दौरान कुछ बातो को लेकर वो नाराज हुए और घण्टे भर बाद करीब शाम को सात बजे के आसपास ज़ब हेड कॉस्टेबल समय सिंह भूला पुलिस चौकी पर काम कर रहा था, उसी समय यह दोनों लडके अचानक से मोटर साईकिल लेकर चौकी पहुंचे और हेड कॉस्टेबल से मारपीट करके उसकी वर्दी फाड़ी. 



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!