राजस्थान के सिरोही में दर्दनाक सड़क हादसा, 4 श्रद्धालुओं की मौत, 20 से अधिक घायल, PM ने जताया शोक
सिरोही के सुमेरपुर में हुए इस दर्दनाक हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी शोक जताया है. ट्वीट करते हुए लिखा है कि राजस्थान के पाली की घटना दुखी करने वाली है. हादसे में मृतकों के परिजनों संग मेरी संवेदनाएं हैं. घायलों के शीघ्र स्वास्थ होने की कामना करता हूं.
Sirohi: राजस्थान के पाली में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां सिरोही जिले के समीपवर्ती पाली जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित ट्रेलर ने रामदेवरा जा रहे श्रद्धालुों से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी.
इस सड़क हादसे में 4 लोगों को मौके पर ही मौत हो गई, वहीं, 20 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हे उपचार के लिए सुमेरपुर के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
यह भी पढे़ं- मुंबई की तरह राजस्थान में बढ़ रहा रंगदारी का खेल, गैंगस्टर्स के निशाने पर कई व्यापारी
घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री के सलाहकार और विधायक संयम लोढ़ा अस्पताल पहुंचे तथा घायलों के हालात की जानकारी ली. सिरोही के जिला कलेक्टर डॉ. भंवरलाल और पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता सहित सिरोही के अनेक पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौका स्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
उन्होंने अस्पताल में भी जाकर घायलों के बारे में जानकारी ली. घायलों को पाली जिले के सुमेरपुर के अलावा सिरोही के शिवगंज और पालड़ी एम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
पीएम ने भी किया ट्वीट
सिरोही के सुमेरपुर में हुए इस दर्दनाक हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी शोक जताया है. ट्वीट करते हुए लिखा है कि राजस्थान के पाली की घटना दुखी करने वाली है. हादसे में मृतकों के परिजनों संग मेरी संवेदनाएं हैं. घायलों के शीघ्र स्वास्थ होने की कामना करता हूं.
Reporter- Saket Goyal
सिरोही की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढे़ं- Aaj Ka Rashifal: शनिवार के दिन सतर्क रहें मेष, कन्या और वृश्चिक राशि के लोग, जानें क्या कहता है आपका भाग्य