राजस्थान को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए दिन-रात जुटे हुए 'डेवलपमेंट लीडर्स' इन दिनों गैंगस्टर्स के निशाने पर हैं. हाल ही में प्रदेश के कई व्यापारियों, कारोबारियों, उद्योगपतियों और बिल्डर्स से गैंगस्टर्स से फिरौती की मांग की गयी है.
Trending Photos
Jaipur: प्रदेश के व्यापारी इन दिनों गैंगस्टर्स के निशाने पर हैं. प्रदेश के व्यापारियों से कभी लॉरेंस बिश्नोई तो कभी गोल्डी बराड़ जैसे अपराधी फ़ोन करके रंगदारी मांग रहे हैं. रंगदारी का जो खेल पहले मायानगरी मुंबई में चला करता था, वह अब राजस्थान में भी शुरु हो चुका है.
जयपुर के आदर्श नगर इलाक़े में व्यापारी से मांगी गयी रंगदारी के मामले में तो जयपुर पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई तक को गिरफ़्तार कर लिया था लेकिन आधा दर्जन से अधिक अन्य व्यापारी ऐसे हैं. जिन्हें जान से मारने की धमकियां दी गईं लेकिन अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं. इसके चलते व्यापारियों और उनके परिवारों को ख़ौफ़ के साये में जीना पड़ रहा है.
यह भी पढे़ं- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर विशेष संयोग, इस तरह से पूजा कर पाएं लड्डू गोपाल का आशीर्वाद
मुंबई की तरह राजस्थान में बढ़ रहा है रंगदारी का खेल
अब राजस्थान के व्यापारियों को आ रहे हैं धमकी भरे कॉल,
व्यापारियों के परिवार जी रहे है खौफ के सांये में,
व्यापारियों के घर और कार्यालय पर की जा रही है फायरिंग,
पत्र के साथ कारतूस भेजकर धमकाया जा रहा व्यापारियों को,
पंजाब से सटे राजस्थान के जिलों में ज्यादा सक्रिय हैं गैंगस्टर.
पुलिस की निष्क्रियता के चलते बैखोफ हो रहे हैं ये गैंगस्टर
गैंगस्टर्स के निशाने पर 'डेवलपमेंट लीडर्स'
राजस्थान को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए दिन-रात जुटे हुए 'डेवलपमेंट लीडर्स' इन दिनों गैंगस्टर्स के निशाने पर हैं. हाल ही में प्रदेश के कई व्यापारियों, कारोबारियों, उद्योगपतियों और बिल्डर्स से गैंगस्टर्स से फिरौती की मांग की गयी है. नहीं देने पर जान से मारने की धमकी और दहशत फैलाने के लिए फायरिंग जैसी घटनाएं भी सामने आयी है. राजस्थान में अपराध के इस नए ट्रेंड ने प्रदेश के धनाढ्य परिवारों की जान को संकट में डाल दिया है और उनके परिवार खौफ में जी रहे है.
प्रदेश में रंगदारी मांगने के मामले
-- अगस्त 2021 में गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई ने आदर्श नगर के एक व्यापारी से 1 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी.
-- 28 जून 2022 को जयपुर के राजापार्क के एक व्यापारी से गोल्डी बरार के नाम से 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी.
-- 11 मई 2022 को जयपुर के मानसरोवर इलाके में व्यापारी नरेन्द्र शर्मा से 17 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी.
-- 11 अगस्त 2022 को जयपुर के पत्रकार कॉलोनी में व्यापारी मदन जैन से 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगी.
-- जनवारी 2022 में श्रीगंगानगर के व्यापारी मोहित टांटिया के हॉस्पिटल्स पर फायरिंग कर 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गयी.
गोल्डी बराड़ और लोरेंस विश्नोई के गैंग का आ रहा नाम
प्रदेश में इन दिनों व्यापारियों को रंगदारी के लिए जो धमकियां मिल रही है. उनमे अधिकतर मामलों में गोल्डी बराड़ और लोरेंस विश्नोई के नाम का इस्तेमाल किया जा रहा है. दोनों ही अपराधी पंजाब से सटे हुए श्रीगंगानगर और हनुमानगढ में ज्यादा सक्रिय रहे हैं. पंजाब में मूसेवाला हत्याकाडं में गोल्डी बराड़ का नाम सामने आया. गोल्डी बराड़ राजस्थान में तब सुर्खियों में आया, जब उसने टांटिया ग्रुप के मालिक मोहित टांटिया से 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी. लॉरेंस बिश्नाई के सबसे खास गुर्गे गोल्डी बराड़ ने कनाडा के कैलगिरी में बैठकर इसी साल जनवरी टांटिया हॉस्पिटल पर फायरिंग करवायी और उसके बाद 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी. रुपये नही देने पर 29 दिन बाद फिर से मेडिकल कॉलेज पर फायरिंग कर एक बार फिर से धमकी देते हुए रंगदारी मांगी गयी.
ठिकाने बदलने लगा गोल्डी बराड़
पुलिस ने टांटिया परिवार को सुरक्षा मुहैया करवाई लेकिन इससे ज्यादा पुलिस भी कुछ नहीं कर पाई. धमकियों को दौर जारी रहा. दोनों घटनाओं की एफआइआर दर्ज हुई तो पांच शार्प शूटर गिरफ्तार भी किए गए. इसके बाद गोल्डी बराड़ जब ठिकाने बदलने लगा तो उसके गुर्गों ने मोहित टांटिया को पत्र भेजकर धमकी दी कि मूसेवाला कांड से भी ज्यादा गोलियां दागकर उसकी हत्या की जाएगी. पंजाब में लोकगायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड होने के कुछ दिन बाद डॉ. मोहित टांटिया के ऑफिस में साधारण डाक से आया एक पत्र प्राप्त हुआ, जिसमें उन्हें मूसेवाला से भी ज्यादा गोलियां दागकर मारने का ओपन चैलेंज दिया गया. इस चिट्ठी में गोल्डी बराड़ को परेशान किए जाने का भी जिक्र है. जिसका बदला लेने के लिए डॉ. मोहित का कत्ल किए जाने की धमकी दी गई है.
कारतूस भेजकर रंगदारी मांगने जैसी घटनाएं बढ़ीं
ये एक मामला नजीर मात्र है. इस तरह की धमकियों से व्यापारियों के परिवारजन डर के सांये में जी रहे है. व्यापारियों के घरों पर फायरिंग कर तो कभी पत्र के साथ कारतूस भेजकर रंगदारी मांगने जैसी घटनाएं राजस्थान में बढने लगी है. पुलिस की ओर से भी मामले दर्ज करने के बाद मुख्य अपराधियों को पकड़ने के खास प्रयास नही किये जा रहे और ना ही पीड़ित परिवारों को सुरक्षा मिल पा रही है. और ये ही कारण है कि बैखोफ अपराधी राजस्थान में अपने पैर पसार रहे हैं.
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढे़ं- इन गानों संग मनाएं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का जश्न, करेंगे डांस, झूम उठेगा भक्तों का मन
यह भी पढे़ं- krishna Janmashtami 2022: जानिए श्रीकृष्ण घर-घर क्यों चुराते थे माखन, क्यों था गाय से गहरा लगाव
यह भी पढे़ं- राजसमंद झील में दूर से दिखाई देगी शेषनाग पर भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति, हुआ शिलान्यास
यह भी पढे़ं- Aaj Ka Rashifal: शुक्रवार के दिन तुला को काम में होगा तनाव, कुंभ बाहर का खाना खाने से बचें