Rajasthan News: अनूपगढ़ क्षेत्र में आए दिन आवारा पशुओं के कारण सड़क दुर्घटनाएं होती हैं और सड़क दुर्घटनाओं में कई व्यक्ति अपनी जान भी गंवा आ चुके हैं. आवारा पशुओं की समस्या से निजात दिलवाने के लिए जिला कलेक्टर अवधेश मीणा के द्वारा नगर परिषद को आदेश दिए गए थे कि आवारा पशुओं को पड़कर गौशालाओं में भिजवाया जाए. नगर परिषद ने विशेष अभियान चलाते हुए आज 55 आवारा पशुओं को पकड़कर श्री गौशाला में भिजवाया गया है और उनकी टैगिंग भी करवाई गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पशुओं को गौशाला भिजवा कर करवाई जा रही टैगिंग
जिला कलेक्टर अवधेश मीणा ने बताया कि आए दिन आवारा पशुओं के कारण दुर्घटना होने की सूचना मिल रही थी. इसलिए नगर परिषद को आदेश दिए गए हैं कि क्षेत्र में घूमने वाले आवारा पशुओं को पकड़कर विभिन्न गौशालाओं में भिजवाया जाए और उनकी टैगिंग करवाई जाए. उन्होंने बताया कि अगर कोई भी गौशाला टैगिंग किए हुए पशुओं को छोड़ती है, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. 


आज 55 आवारा पशुओं को पकड़कर भिजवाया गया गौशाला 
नगर परिषद आयुक्त कंचन राठौड़ ने बताया कि जिला कलेक्टर के आदेशानुसार आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया गया है. टीमों के द्वारा शहर में घूमने वाले आवारा पशु पकड़कर गौशाला भिजवाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आज 55 आवारा पशुओं को पकड़कर श्री गौशाला भिजवाया गया है और उनकी टैगिंग भी करवाई गई है. गौशाला संचालक को निर्देशित किया गया है कि टैगिंग किए हुए पशुओं को बाहर घूमने के लिए नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने बताया कि अगर कोई भी पशुपालक अपने पशुओं को शहर में छोड़ता है, तो उस पशु को जब्त कर लिया जाएगा और गौशाला भिजवा दिया जाएगा. साथ ही पशुपालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि नगर परिषद की टीमों के द्वारा अनूपगढ़ शहर में मॉनिटरिंग भी की जा रही है. 


ये भी पढ़ें- डॉक्टर की पिटाई करने वाले तीनों आरोपी गिरफ्तार, आज कोर्ट में किया जाएगा पेश