Anupgarh: अनूपगढ़ मामूली कहासुनी में बिगड़ी बात, ईंट के वार से 48 वर्षीय व्यक्ति घायल
श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ में मामूली कहासुनी में बिगड़ी बात, युवक ने ईंट के वार से 48 वर्षीय सब्जी खरीद रहे व्यक्ति को किया घायल.
Anupgarh: श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ में स्थानीय सीमा सुरक्षा बल कैंपस के सामने एक युवक ने अपनी बेटी के साथ सब्जी खरीद रहें एक व्यक्ति पर हमला कर उसे घायल कर दिया. युवक के द्वारा हमला किए जाने के बाद साथ में मौजूद व्यक्ति की बेटी ने इसकी सूचना अनूपगढ़ पुलिस थाने में दी. सूचना मिलने पर एसआई अनूप सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली तथा घायल को अनूपगढ़ के राजकीय चिकित्सालय में पहुंचाया. इस दौरान पुलिस के पहुंचने से पहले ही मौके से आरोपी फरार हो गया.
जानकारी के अनुसार गांव 15 ए का निवासी गौरी शंकर पुत्र जोगिंद्र पाल सिंह गांव 87 जीबी से अपनी बेटी कृष्णा को लेने के लिए गया हुआ था. जब वह गांव 87 जीबी से अपनी बेटी को लेकर अपने गांव 15 ए जा रहा था, तो वह अपनी बेटी के साथ सीमा सुरक्षा बल के कैंपस के सामने एक सब्जी की दुकान से सब्जी खरीदने लग गया. इस दौरान सब्जी की दुकान पर खड़े एक युवक के साथ गौरी शंकर का किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिस पर आसपास के लोगों ने एकत्रित होकर दोनों से समझाइश करते हुए बीच बचाव का प्रयास किया, लेकिन विवाद इतना बढ़ गया कि युवक ने तैश में आकर ईट से गौरी शंकर के सिर में हमला कर दिया, जिससे गौरीशंकर घायल हो गया. ईट से हमला करने के बाद युवक मौके से फरार हो गया.
घटना के बाद गौरी शंकर की बेटी कृष्णा ने इसकी सूचना अनूपगढ़ पुलिस थाने में दी. सूचना मिलने पर सआई अनूप सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी लेकर घायल गौरीशंकर को अनूपगढ़ के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया. एसआई अनूप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय चिकित्सालय में घायल का इलाज किया जा रहा है. गौरीशंकर से विवाद करने वाला युवक कौन था, इस अज्ञात युवक के बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन पुलिस उस युवक के बारे में जानकारी जुटाने में जुटी हुई है.
Reporter – Kuldeep Goyal
यह भी पढ़ें..
शर्मनाक! दो मजदूरों ने युवक के गुदा में डाला प्रेशर पाइप, गुदा फटने से मौत, मामला दर्ज
CM अशोक गहलोत का बड़ा बयान, PM मोदी का सामना केवल राहुल गांधी ही कर सकते हैं