Anupgarh News: रायसिंहनगर पार्षद पद के लिए उपचुनाव को लेकर आज मिनी सचिवालय में मतगणना हुई. रिटर्निंग अधिकारी सुभाष चंद्र चौधरी की मौजूदगी में मतगणना करवाई गई. चुनाव परिणाम में निर्दलीय प्रत्याशी रामकिशन बागड़ी 36 वोटों से विजय रहे. रिटर्निंग अधिकारी सुभाष चंद्र चौधरी द्वारा रामकिशन बागड़ी को प्रमाण पत्र सौंपा गया. ‌ उपचुनाव में भाजपा तीसरे नंबर पर तो कांग्रेस चौथे नंबर पर है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दूसरे नंबर पर रहे निर्दलीय प्रत्याशी विशाल 
निर्दलीय प्रत्याशी विशाल दूसरे नंबर पर रहे. जीत के बाद रामकिशन बागड़ी के समर्थकों द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ जीत का जश्न मनाया गया. मतगणना के दौरान कानून के लिए थाना प्रभारी ईश्वर प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता मिनी सचिवालय के बाहर तैनात रहा. चुनाव परिणाम में निर्दलीय रामकिशन बागड़ी को 122 मत प्राप्त हुए. वहीं, निर्दलीय विशाल को 86, भाजपा के प्रत्याशी मदनलाल को 71 कांग्रेस के प्रत्याशी शैलेंद्र कुमार को 56 मत प्राप्त हुए. 


नोटा का नहीं हुआ इस्तेमाल 
उपचुनाव में किसी भी वार्ड वासी द्वारा नोटा का इस्तेमाल नहीं किया गया. विधानसभा क्षेत्र में हुए दूसरी बार कांग्रेस के विधायक सोहनलाल उपचुनाव की परीक्षा में फैल रहे हैं. श्री विजयनगर में पंचायत समिति डायरेक्टर पद के लिए हैं. उपचुनाव में हार के बाद नगर पालिका क्षेत्र के उपचुनाव में भी कांग्रेस कहीं नजर नहीं आ रही है. दूसरी और भाजपा के पूर्व विधायक बलबीर सिंह लूथरा श्री विजयनगर में तो पार्टी के प्रत्याशी को जिताने में कामयाब हो गए थे. 


लेकिन विधानसभा क्षेत्र के मुख्यालय में उपचुनाव में व भाजपा प्रत्याशी को नहीं जिता पाए. चुनाव परिणाम में भाजपा तीसरे नंबर पर है. पूर्व में वार्ड नंबर 24 के चुनाव परिणाम की बात की जाए तो यह अधिकतर बार निर्दलीय प्रत्याशी ही विजय हुए है.


ये भी पढ़ेंः राजस्थान के नेता जम्मू-कश्मीर-हरियाणा चुनावी जंग में, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बोले...


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!