Anupgarh News: राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार को अनूपगढ़ व्यापार मंडल में अंत्योदय सेवा शिविर का आयोजन हुआ. इस अवसर पर जिला कलक्टर अवधेश मीना ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत दिव्यांगजनों और अन्य पात्र लाभार्थियों का माला पहनाकर स्वागत किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पात्र लाभार्थियों को उन्हें सहायता उपकरण प्रदान किये. इस कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं आधिकारिकता विभाग की योजना के तहत जिला कलेक्टर ने 65 व्हीलचेयर और 30 ट्राइसाइकिल का वितरण किया. व्हीलचेयर और ट्राई साइकिल पाकर दिव्यांगजनो के चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दे रही थी.



दिव्यांगजनों ने इस अवसर पर कहा कि सरकार के द्वारा उन्हें ट्राई साइकिल और व्हीलचेयर उपलब्ध करवाई गई है. उससे अब उनका जीवन और आसान बन जाएगा. इसके अलावा चिकित्सा विभाग के द्वारा विशेष शिविर का आयोजन कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी जारी किए गए. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना की दिशा निर्देशिका का भी विमोचन किया गया.



जिला कलक्टर अवधेश मीना ने बताया कि आज कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांगजनों, श्रमिकों, स्ट्रीट वेंडर्स, दस्तकारों और अन्य जरूरतमंद लोगों के लिए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई. कार्यक्रम में जिला कलेक्टर अवधेश मीना में सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजना को आम जनता तक पहुंचाया जाए ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की किसी भी योजना से वंचित न रहे.



सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के जिला अधिकारी रोशन लाल ने बताया कि कार्यक्रम में कलेक्टर अवधेश मीना ने दिव्यांगजनों को 65 व्हीलचेयर और 30 ट्राईसाईकिल वितरित की. सहायता पाकर लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी झलक उठी. उन्होंने मुख्यमंत्री और राज्य सरकार का आभार प्रकट करते हुए इसे अपनी जीवनशैली में सुधार लाने का एक महत्वपूर्ण कदम बताया.



श्री विजयनगर के दिव्यांग भीमसेन ने बताया कि 2012 में स्थित दुर्घटना के कारण उनके दोनों पैर खराब हो गए थे और उनका जीवन यापन करना काफी मुश्किल था, मगर अब सरकार की इस योजना में उन्हें व्हीलचेयर मिली है, जिससे उनका जीवन अब आसान बन गया है. सहायता उपकरण वितरण के दौरान व्याख्याता मुकेश शर्मा ने दिव्यांगजनो को संबंधित योजनाओं की जानकारी दी.


सीएमएचओ गिरधारी लाल मेहरड़ा ने बताया कि राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित अंत्योदय सेवा शिविर के तहत चिकित्सा विभाग ने दिव्यांगजनों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया. इस शिविर में चिकित्सा विभाग की मेडिकल टीम के द्वारा दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किए. उन्होंने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य दिव्यांगजनों को उनकी जरूरत के अनुसार प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना था, जिससे वे सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ उठा सकें.


जिला स्तरीय कार्यक्रम में कलक्टर अवधेश मीना, एसडीएम सुरेश राव, सीईओ राजेंद्र जोईया, डीईओ जितेंद्र बाटला, नगरपरिषद आयुक्त लाजपत बिश्नोई, सीएमएचओ डॉ. गिरधारी लाल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी रोशनलाल, आरसीएचओ डॉ रमेश कुमार, प्रशिक्षु सहायक कलक्टर दीपक चंदन, उपश्रमायुक्त अमरचंद लहरी, डीओआईटी उपनिदेशक भावना बिश्नोई सहित जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि, सहित आमजन मौजूद रहे.