Anupgarh News: राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार जलदाय विभाग के द्वारा पानी के अवैध कनेक्शन और बकाया जल राजस्व के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज जलदाय विभाग के जेईएन अनिल कुमार ने अनूपगढ़ के मुख्य बाजार और वार्ड नंबर 13 में अवैध कनेक्शनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कनेक्शन में प्रयोग किए जाने वाले सामान को भी जब्त किया है. 


यह भी पढ़ेंः Rajasthan News: राजस्थान की वो जगह, जहां छिपे हुए हैं 'खजाने'


वहीं, जलदाय विभाग के अधिकारियों ने वार्ड नंबर 13 में तीन उपभोक्ताओं का कुल 37808 रुपये का जल राजस्व बकाया होने पर उनके पानी के कनेक्शन काटने की भी कार्रवाई की गई है. जेईएन ने बताया कि राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार यह अभियान लगातार जारी रहेगा. 


जलदाय विभाग के जेईएन अनिल कुमार ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार आज अनूपगढ़ शहर में सुबह 8 बजे इस अभियान को शुरू किया गया है. उन्होंने बताया कि विभाग के द्वारा लगातार आम जन से बकाया जल राजस्व जमा करवाने और अवैध कनेक्शन को स्थाई करवाने के लिए अपील की जा रही है लेकिन आमजन के द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा. 


यह भी पढ़ेंः Rajasthan Crime: अलवर में नाबालिक से पहले खेत में गैंगरेप, फिर भी हवस नहीं मिटी तो...


उन्होंने बताया कि आज से उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार अवैध कनेक्शन और बकाया जल्द राजस्व जमा नहीं करवाने वालों के पानी के कनेक्शन काटने के साथ-साथ कनेक्शन में प्रयोग किए जाने वाले सामान को भी जब्त किया जा रहा है. 


जलदाय विभाग के एईएन गिरिराज रैगर ने बताया कि आमजन से असुविधा से बचने के लिए लगातार अपील की जा रही है कि वह बकाया जल राजस्व जमा करवाए और अवैध कनेक्शन को स्थाई करवाए.


उन्होंने बताया कि अगर उक्त उपभोक्ता ऐसा नहीं करते हैं, तो बिना पूर्व सूचना के उनके पानी के कनेक्शन काट दिए जाएंगे और उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई जा सकती है.