नींद से खुलते ही अनूपगढ़ पुलिस ने कई अपराधियों को धर-दबोचा, भागे-भागे फिरे आरोपी
पुलिस के दो दिवसीय चलाए गए अभियान के तहत गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अधिकतर नशेड़ी किस्म के लोग हैं. इनमें ऐसे भी आरोपी हैं, जो नशे की पूर्ति के लिए अपराध करते हैं. पुलिस की इस कार्रवाई से कस्बे में होने वाली छोटी-मोटी चोरी और छीन कर भाग जाने जैसे अपराधों पर अकुंश लगेगा.
Anupgarh: अनूपगढ़ पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन के तहत लगातार दूसरे दिन कार्रवाई करते हुए विभिन्न मामलों में वांछित सहित अन्य धाराओं में 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है.
पुलिस के दो दिवसीय चलाए गए अभियान के तहत गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अधिकतर नशेड़ी किस्म के लोग हैं. इनमें ऐसे भी आरोपी हैं, जो नशे की पूर्ति के लिए अपराध करते हैं. पुलिस की इस कार्रवाई से कस्बे में होने वाली छोटी-मोटी चोरी और छीन कर भाग जाने जैसे अपराधों पर अकुंश लगेगा.
क्या कहना है पुलिस थानाधिकारी का
पुलिस थानाधिकारी फूलचंद शर्मा ने बताया कि अभियान के तहत अल सुबह ही कार्रवाई को अंजाम दिया गया. पुलिस थाने के स्टाफ पर सुबह साढ़े पांच बजे अपराधियों के संभावित ठिकानों पर निशाना साधा, जिसमें कई स्थानों का कामयाबी भी मिली. उन्होंने बताया कि अलसुबह हुई कार्रवाई के दौरान आरोपियों को भागने तक का मौका नहीं दिया गया. थानाधिकारी शर्मा ने बताया कि नशे के खिलाफ कार्रवाई के लिए छापेमारी की गई थी, जिसके तहत कई स्थानों पर नशेड़ियों को गिरफ्तार कर पूछताछ भी की गई है.
ये किए गए गिरफ्तार
गिरफ्तार किए गए एक एलएसएम बांडा कॉलोनी निवासी दयाल सिंह उर्फ दयाला सिंह, 40 पीएस रायसिंहनगर निवासी जगतार सिंह, गांव पुरषोत्तमवाला पुलिस थाना हनुमानगढ़ टाउन निवासी लालू उर्फ लालचंद, वार्ड नम्बर 19 निवासी किशन लाल, 10 एमडी घड़साना निवासी प्रेम सिंह, 5 के निवासी अर्जुन राम, वार्ड नम्बर 20 निवासी लीलाधर, मिठू सिंह निवासी वार्ड नम्बर 27 अनूपगढ़, जीत सिंह निवासी वार्ड नम्बर आठ, राजकुमार निवासी वार्ड नम्बर 6 प्रेमनगर, सुनील निवासी वार्ड नम्बर 6 प्रेमनगर, सुरेश उर्फ मिथुन निवासी हनुमानमंदिर के पास अनूपगढ़, इंद्रजीत निवासी वार्ड नम्बर 6 अनूपगढ़, छिन्द्र पाल निवासी वार्ड नम्बर आठ अनूपगढ़, दीपक कुमार निवासी 27 ए अनूपगढ़, अमीर खान निवासी वार्ड नम्बर 8 गोनेवाला मंडी, पंजाब, जोनी निवासी वार्ड नम्बर, सुनील निवासी वार्ड नम्बर 17 और राजपाल निवासी वार्ड नम्बर 15 को गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार करने की वजह
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए 15 आरोपियों में से 8 जनों को शांति भंग की आशंका, 4 आरोपियों को धारा 110 सीआरपीसी, एक आरोपी को सीआरपीसी की धारा 299 में गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा 3 पुलिस थाना के स्थाई वारंटी थे, जो विभिन्न मामलों में पिछले कुछ समय से फरार चल रहे थे तथा 3 के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए थे.
जिला रिपोर्टर- कुलदीप गोयल
यह भी पढ़ें- ज्योतिष: कभी भी हाथों से न गिरने दें ये 3 चीजें, जिंदगी में मिलेगी तरक्की ही तरक्की!
यह भी पढ़ें- लंबे समय की बीमारियों से तुरंत मिलेगा छुटकारा! तुरंत करके देखें ये चार उपाय
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.