Anupgarh: राजस्थान के श्रीगंगानगर के घड़साना में श्री बालाजी परिवार घड़साना के द्वारा श्री हनुमान जी के प्रथम विशाल जागरण के अवसर पर विशाल शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में श्री हनुमान जी की सुंदर झांकी आकर्षण का केंद्र रही. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शोभायात्रा के पहले श्री बालाजी परिवार के सरंक्षक इंद्र कुमार चांडक और अध्यक्ष राजकुमार भटेजा और सदस्यों के कर कमलों द्वारा श्री श्याम मंदिर प्रांगण में बालाजी का पूजन संपन्न करवाया गया. तत्पश्चात हनुमान ध्वज लेकर सैकड़ों भगत श्री श्याम मंदिर से हनुमान मंदिर के लिए ढोल नगाड़ा और डीजे की धुन पर नाचते-गाते रवाना हुए. 


शांति नर्सिंग होम के सामने शोभा यात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया. वहीं डॉ राजेश गौड़ ने राम भजनों पर झूमकर अपनी खुशी का इजहार किया. शोभायात्रा घड़साना के मुख्य मार्गों मेन बाजार, व्यापार मंडल रोड, धान मंडी आदि स्थानों से होती हुई धान मंडी स्थित हनुमान मंदिर पहुंची. बैंड-बाजों, डीजे की मधुर धुनों पर झूमते हुए श्रद्धालुओं ने प्रभु का गुणगान किया. 


यह भी पढ़ें - राजस्थान कांग्रेस में खुलेआम बगावत, आलाकमान को अनसुना कर, मंत्री शांति धारीवाल के घर पर विधायकों की बैठक


शोभा यात्रा के दौरान राजकीय चिकित्सालय के सामने भक्तों के द्वारा मीठा शरबत पिलाया गया, जगह-जगह शोभा यात्रा पर शहर वासियों द्वारा फूल बरसाए गए. वहीं व्यापार मंडल के पास जय मां वैष्णो देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के सरंक्षक अरुण अग्रवाल के नेतृत्व में शोभायात्रा में शामिल भक्तों के लिए जलजीरा की व्यवस्था की गई. धान मंडी में भक्तजनों द्वारा फ्रूटी की सेवा की गई. शोभायात्रा में शामिल लोगों ने जय-जय श्रीराम, जय-जय हनुमान, राम सिया राम जय-जय राम जैसे नारे उत्साह के साथ लगाए.


बालाजी की शोभा में यात्रा में यह लोग रहे मौजूद
शोभायात्रा में श्री बालाजी परिवार घड़साना के सरंक्षक इंद्र कुमार चांडक, अध्यक्ष राजकुमार भटेजा, महावीर प्रसाद पारीक, रवि जिंदल, कुलवंत राय, सुरेंद्र चुघ, राजेश अग्रवाल, ओम यादव, सतवीर गर्ग, परविंदर सिंह, विनोद करगवाल, राजेश बासनीवाल, हनुमान जालप, कपिल सोखल, देवीलाल नोखवाल, हनुमान माधनिया, सुरेश गर्ग, पुरुषोत्तम बंसल, जयकिशन चांडक, विष्णु स्वामी, गोपाल कुमावत, जितेंद्र सोनी, राकेश ठाकरानी, गोपाल चराया, धर्मपाल बसनीवाल, अशोक चाचान, पवन बिश्नोई, विनोद सोनी समेत आदि उपस्थित रहे.


Reporter: Kuldeep Goyal


खबरें और भी हैं...


Rajasthan Crisis Live : राजस्थान कांग्रेस के 92 MLA का इस्तीफा, आलाकमान ने अशोक गहलोत और सचिन पायलट को बुलाया दिल्ली, देखिए पल पल की अपडेट


CUET PG Result 2022: आज शाम तक जारी होगा सीयूईटी पीजी का रिजल्ट, cuet.nta.nic.in पर करें चेक


क्या तय हो चुका है राजस्थान के मुख्यमंत्री का नाम ? विरोध कर रहे विधायकों पर AICC की नजर


राजस्थान में जारी सियासी घमासान पर बीजेपी का तंज-'कोई लाख करे चतुराई कर्म का लेख मिटे ना रे भाई'


Rajasthan Politics : राजस्थान में हाई पॉलिटिकल ड्रामा जारी, अशोक गहलोत समर्थक विधायकों के बागी तेवर से बिगड़ रही सचिन पायलट की बात