पंजाब से आ रहे जहरीले पानी की रोकथाम के लिए दिल्ली में धरना
पंजाब से आ रहे जहरीले पानी की रोकथाम के लिए चल रहे आंदोलनों की कड़ी में अब समाजसेवी संजय मूंधड़ा आगे आए हैं.
श्रीगंगानगर: पंजाब से आ रहे जहरीले पानी की रोकथाम के लिए चल रहे आंदोलनों की कड़ी में अब समाजसेवी संजय मूंधड़ा आगे आए हैं. उन्होंने 30 अगस्त से दिल्ली में जंतर मंतर पर धरना लगाने की घोषणा की है.
संजय मूंधड़ा ने बताया कि पंजाब से गंगनहर और इंदिरा गांधी नहर में लगातार राजस्थान की नहरों में गंदा पानी छोड़ा जा रहा है, इस गंदे पानी के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इस जहरीले पानी से कैंसर तो बुरी तरह फ़ैल ही रहा है, इसके साथ साथ अन्य बीमारिया भी हर घर में पैदा हो रही है. मूंधड़ा ने कहा कि यह पानी राजस्थान के दर्जन भर जिलों के लोग पीते हैं. उन्होंने कहा कि वे दिल्ली में अपने साथियो के साथ जंतर मंतर पर धरना शुरू करेंगे. फिलहाल सात दिन के धरने के स्वीकृति मिली है आवश्यकता पड़ने पर इस धरने को आगे भी बढ़ाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Chaurasi : दो पोतों को सुलाकर दादी ने लगा लिया फांसी का फंदा, कारणों का खुलासा नहीं
अन्ना हजारे को लिखा पत्र
संजय मूंधड़ा ने कहा कि इस धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए उन्होंने समाजसेवी अन्ना हजारे को भी पत्र लिखा है. मूंधड़ा ने बताया कि पंजाब में आप पार्टी की सरकार है ऐसे में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविन्द केजरीवाल, पंजाब सीएम भगवंत मान, राजस्थान सीएम अशोक गहलोत सहित केंद्र सरकार तक इलाके की आवाज पहुंचाने और इस समस्या का स्थायी समाधान करने के लिए यह धरना शुरू किया जायेगा. उन्होंने प्रदेश की जनता से भी अपील की है कि वे भी इस मुहीम में उनका साथ दे ताकि अढ़ाई करोड़ लोगो को पीने का साफ़ पानी मिल सके. इस दौरान युवा व्यापारी अमन तरड़ भी मौजूद थे. तरड़ ने कहा कि वे भी संजय मूंधड़ा की इस पहला का स्वागत करते हैं और पूरी तरह मूंधड़ा का साथ देंगे.
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Reporter-Kuldeep Goyal