Sriganganagar:  घड़साना में राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत 2 भवनों की नींव का कार्यक्रम संपन्न किया गया. जिला प्रमुख कुलदीप इंदौरा, सीईओ मोहम्मद जुनेद ने अंबेडकर भवन, ग्राम पंचायत 3STR के नवनिर्मित भवन की नींव रखी. ग्रामपंचायत 3 STR जो कि अभी अभी नई ग्राम पंचायत की श्रेणी में आई थी, राज्य सरकार द्वारा उसके भवन की स्वीकृति के बाद आज भूमि पूजन कर कुलदीप इंदौरा,रेणु जाखड़, व्यापार मण्डल अध्यक्ष किशन सिंह दुग्गल,सरपंच संदीप ढिल्लों, मोटनदास नायक के कर कमलों द्वारा विधि विधान से पूजन कर नींव का पत्थर रखा गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नवनिर्मित भवन की नींव रखी
इस दौरान मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे जिला प्रमुख कुलदीप इंदौरा का जन्म दिवस होने के कारण स्थानीय लोगों एवं सरपंच के द्वारा केक काटकर जन्म दिवस मनाया गया. सरपंच संदीप ढिल्लों ने इस अवसर पर कहा कि भूमि पूजन के साथ ही ग्राम पंचायत को अपना स्वयं का भवन मिलेगा और यह भवन सबसे सुंदर और विशाल पार्क से निर्मित होगा. यह एक ऐसी जगह थी, जहां लोग आना पसंद नहीं करते थे, क्योंकि इसमें गंदगी बहुत थी, बरसात के समय में यहां पानी भर जाता था. परंतु आज वहां एक विशाल इमारत बनने जा रही है. 


जिला प्रमुख कुलदीप इंदौरा का जन्म दिवस मनाया
जिला प्रमुख कुलदीप इंदौरा ने कहा कि भवन निर्माण की स्वीकृति लेने के लिए अनेक समस्याएं सामने आई परंतु सभी समस्याओं को पार करते हुए भवन निर्माण की स्वीकृति ले ली गई. नगरपालिका पर वार्ता करते हुए उन्होंने बताया कि आला अधिकारियों से बात कर नगरपालिका का प्रयास किया जाएगा.


ये भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेला-2022: ढाई हजार पुलिसकर्मी रहेंगे अलर्ट, 400 जवान संभालेंगे ट्रैफिक, शरारती तत्वों पर रहेगी पैनी नजर


 मनरेगा के माध्यम से रोजगार दिया जा सकता
पूर्व में नगर पालिका ना आने का कारण क्षेत्र के लोगों को पर्याप्त रोजगार नहीं था जो कि मनरेगा के माध्यम से रोजगार दिया जा सकता. इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन दुग्गल,हरसुख चौधरी,मोहनलाल जुनेजा,समाज सेवी अजय चुघ,जिला परिषद सदस्य दलीप मेघवाल, सरपंच हरप्रीत सिंह,भाजपा नेता विनोद पारीक सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.


Reporter-Kuldeep Goyal