Hanuman Jayanti 2023: श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन उपलक्ष्य में पंवारसर धाम रायसिंहनगर में तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. हनुमान मंदिर से महिलाओं ने सिर पर कलश रखते हुए भव्य शोभायात्रा निकालते हुए इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया. करीब 4 से 5 किलोमीटर लंबी लाइन की यह शोभायात्रा मुख्य बाजार से जब निकली तो पूरे शहर में राम नाम का नाम गुंजायमान हो गया. इस भव्य शोभायात्रा का जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया.


राम नाम का अखंड जाप का शुभारंभ 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भव्य शोभायात्रा के दौरान विधायक बलबीर सिंह लूथरा ,नगर पालिका अध्यक्ष मनीष मोहन , बावरी समाज के जिलाध्यक्ष मुख राम बावरी, अग्रवाल सभा व किराना यूनियन के अध्यक्ष कुलभूषण सिंगल,पालिका बोर्ड के पार्षद व अन्य लोग इस भव्य शोभायात्रा में शामिल रहे.श्री सनातन धर्म महावीर दल के तत्वाधान में भव्य शोभायात्रा के समापन के बाद श्री हनुमान मंदिर में राम नाम का अखंड जाप का शुभारंभ किया गया.


ये भी पढ़ें- Hanuman jayanti 2023: नागौर में बाल हनुमान जन्मोत्सव शुरू, इस मंदिर में छात्रों की मनोकामनाएं होती है पूर्ण


3 दिन तक अखंड राम नाम का जाप किया जाएगा. मंदिर के प्रवक्ता ने बताया कि लक्ष्मीकांत पेड़ीवाल के द्वारा विशेष 151 बधाई पुरस्कार वितरण किए जाएंगे. 6 अप्रैल को शाम 5 बजे अखंड पाठ राम नाम संकीर्तन मंडल के भव्य समापन पर बांटे जाएंगे. शोभा यात्रा के दौरान लकी ड्रा कूपन पर निकाला गया. सालासर के कारीगरों द्वारा सभी भक्तों को बालाजी महाराज के नाम की मेहंदी लगाई जाएगी. श्री सालासर सेवा समिति द्वारा रामलीला मैदान में 3 दिन तक अटूट भंडारा चलेगा तथा जलजीरा की छबील चलेगी.