mp news-सीहोर में एक घायल सांप को सर्पमित्र अशोक पारे गंभीर हालत में रेस्क्यू कर अस्पताल लेकर पहु्ंचे. सांप को टांके लगाकर उसकी सर्जरी की गई.
Trending Photos
madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के सीहोर में सांप की सर्जरी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां घायल सांप का ऑपरेशन किया गया. इस घायल सांप की जान बचाने के लिए पशु चिकित्सालय में सफल इलाज किया गया, 25 टांके लगाकर प्राथमिक उपचार दिया गया है.
घायल सांप को सर्पमित्र अशोक पारे अस्पताल लेकर पहुंचे थे.
क्या है मामला
दरअसल, सीहोर जिले के बुधनी के गांव में सांप के घायल होने की सूचना मिलने पर प्रकृत कार्यकर्ता अशोक पारे मौके पर पहुंचे. उन्होंने इस घायल सांप को इलाज के लिए बुधनी के पशु चिकित्सालय में लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों की एक टीम ने उसका प्राथमिक उपचार किया. डॉक्टरों ने लगभग 25 टांके लगाकर घायल कोबरा की जान बचाई. इस सांप की जान बचाने के लिए लोगों ने सर्पमित्र अशोक पारे की प्रशंसा की है.
PWD में हैं अकाउंटेंट
बुधनी के अशोक पारे को सांपों को बचाने का ऐसा जुनून है. वो कहीं भी सांप निकलने की सूचना मिलते ही सभी काम छोड़कर तुरंत सांप को रेस्क्यू करने के लिए पहुंच जाते हैं. अशोक पारे सांपों के सरंक्षण के लिए निशुल्क करते हैं. अशोक पेशे से पीडब्लूडी में अकाउंटेंट हैं, लेकिन उनके शौक के लिए वह इलाके में काफी मशहूर हैं. सापों से लोगों की जान बचाने के साथ ही वे हजारों सांपों की भी जान बचा चुके हैं. उनका कहना है कि सांपों को बचाना बहुत जरुरी है, सांप कीटों को नियंत्रित करने में मदद करते हैं. जिनसे फसल को और बीमारियां का खतरा हो सकता है.