IND vs AUS: 'अंपायर बस देख रहे थे..' रिकी पोंटिंग ने कोहली को लताड़ा, कोंस्टास पर बरस पड़े गावस्कर
Advertisement
trendingNow12575717

IND vs AUS: 'अंपायर बस देख रहे थे..' रिकी पोंटिंग ने कोहली को लताड़ा, कोंस्टास पर बरस पड़े गावस्कर

India vs Australia: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट में सबसे बड़ा मुद्दा विराट कोहली और सैम कोंस्टास साबित हुए. दोनों प्लेयर्स में बीच मुकाबले में झड़प देखने को मिली. एक तरफ विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों के रेडार पर थे जबकि दूसरी ओर गावस्कर ने युवा प्लेयर को ही निशाना बना लिया है. 

 

Sunil Gavaskar

India vs Australia: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट में सबसे बड़ा मुद्दा विराट कोहली और सैम कोंस्टास साबित हुए. दोनों प्लेयर्स में बीच मुकाबले में झड़प देखने को मिली. एक तरफ विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों के रेडार पर थे जबकि दूसरी ओर गावस्कर ने युवा प्लेयर को ही निशाना बना लिया है. हालांकि, उन्होंने कोंस्टास के जरिए अंपायर्स की क्लास लगाई. उन्होंने पिच के बीच में दौड़ने को लेकर कोंस्टास को निशाना बनाया. 

डेब्यू में ही चर्चा में आया युवा प्लेयर

क्रिकेट के इतिहास को पलटकर देखें तो स्टार विराट कोहली का नाम कई कंट्रोवर्सियों में जुड़ा नजर आता है. कोहली से जो भी भिड़ा उसने सोशल मीडिया हैंग कर दिया, फिर बात चाहे नवीन उल हक की हो या फिर कोंस्टास की. डेब्यू में कोंस्टास की पारी से ज्यादा कोहली से भिड़ने के चर्चे हो गए हैं. कोंस्टास ने मुकाबले में 60 रन की बेहतरीन पारी को अंजाम दिया. 

क्या बोले सुनील गावस्कर?

सुनील गावस्कर और इरफान पठान ने कमेंट्री के दौरान कोंस्टास को टारगेट करते नजर आए. इरफान पठान ने कहा, 'रोहित शर्मा मार्नस लाबुशेन से कह रहे हैं कि आप रनिंग के दौरान पिच के बीच में दौड़ रहे हैं.' सुनील गावस्कर जवाब में कहा, 'यहां तक ​​कि सैम कोंस्टास भी, वह सीधे पिच पर दौड़ रहा था. किसी ने उसे कुछ नहीं बताया. अंपायर बस देख रहे हैं. रोहित और मार्नस लाबुशेन के बीच जो चर्चा चल रही है, उसे अंपायर बस देख रहे हैं.'

ये भी पढ़े.. Watch: 'उठेगा नहीं..' रोहित ने यशस्वी को दी सजा, स्टंप माइक से खुली पोल, वीडियो वायरल

विराट को मिली सजा

विराट कोहली ने युवा खिलाड़ी को कंधा मारा, जिसके 5 घंटे बाद ही आईसीसी एक्शन में दिखा. आईसीसी ने कोहली पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगा दिया है. हालांकि, कोंस्टास ने इस मुद्दे पर कोई खास प्रतिक्रिया नहीं दी और कहा कि इसे मैदान में ही छोड़ दें. 

Trending news