Anupgarh: राजस्थान के अनूपगढ़ क्षेत्र के गांव पतरोड़ा के पास एक कार औ एक मोटरसाइकिल की टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में मृतक रामसिंहपुर का निवासी था, जो अपनी बहन से मिलने गांव पतरोड़ा गया था. हादसा होने पर युवक को अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर पुलिस को सूचना दे दी. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को मोर्चरी में रखवाया. मृतक के पिता की तरफ से दी गई. रिपोर्ट के आधार पर कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- Diwali 2022: राजस्थान में इस बार दिवाली पर आ सकता है बिजली संकट, जानिए क्या है वजह ?


मृतक के पिता ने पुलिस को कार चालक के नंबर भी दिए हैं. बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में कार चालक भी घायल हो गया है, जो कि घड़साना के एक अस्पताल में उपचाराधीन है. इस मामले में 58 जीबी निवासी गुरजंट सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह ने कार चालक के खिलाफ लापरवाही और तेज गति से कार चलाकर उसके पुत्र के मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया है. 


मुकदमे में उन्होंने लिखवाया कि उसका पुत्र अवतार सिंह निवासी शीतल कॉलोनी रामसिंहपुर बुधवार को लगभग 12-एक बजे घर से अपनी बहन से मिलने के लिए पतरोड़ा मोटरसाइकिल पर जा रहा था. आज दोपहर बाद पतरोड़ा के पास पहुंचा तो सामने से आ रही एक कार ने तेज और लापरवाही से चलाकर उसके पुत्र अवतार सिंह के मोटरसाइकिल के टक्कर मारी, जिससे उसका पुत्र सड़क पर गिर गया. 


साथ ही सड़क पर गिरने से लगी चोट के कारण उसके पुत्र की मौके पर ही मृत्यु हो गई. पुलिस ने मृतक के पिता की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के सुपुर्द कर दिया. अनूपगढ़ पुलिस थाने के एएसआई वेदपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के पिता की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे के अनुसार मामले की जांच की जा रही है. सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने पर अनूपगढ़ के राजकीय चिकित्सालय में मृतक के परिजन और ग्रामीण पहुंचे.


Reporter: Kuldeep Goyal


यह भी पढ़ेंः 


8वीं कक्षा की छात्रा से आठ दरिंदों ने दुष्कर्म कर ऐंठे 50 हजार, आगे पैसे नहीं देने पर किया वीडियो वायरल, रो-रो कर पीड़िता ने सुनाई आपबीती


कश्मीर की कली महरीन ने सजाई शौहर IAS अतहर आमिर के नाम की मेहंदी, जताया प्यार