शराबबंदी आंदोलन आंदोलन की मुखिया पूजा भारती बोलीं- प्रदेशभर में जागरूक करेगी यात्रा
यात्रा के कस्बे में पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ शराबबंदी आंदोलन की मुख्य पूजा भारती छाबड़ा के नेतृत्व में सूरतगढ़ से शराबबंदी आंदोलन यात्रा को रवाना किया गया.
श्रीगंगानगर: यात्रा के कस्बे में पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ शराबबंदी आंदोलन की मुख्य पूजा भारती छाबड़ा के नेतृत्व में सूरतगढ़ से शराबबंदी आंदोलन यात्रा को रवाना किया गया. यात्रा राजस्थान भर में घूम कर आमजन को शराब व अन्य नशों के प्रति जागरूक करेगी ऐसे में रथयात्रा के श्री विजयनगर पहुंचने पर यात्रा का जोरदार स्वागत हुआ. भाजपा महिला मोर्चा की नेताओं में शहर के अन्य गणमान्य लोगों की ओर से शराबबंदी यात्रा निकाल रही पूजा भारती छाबड़ा का जोरदार स्वागत किया गया. यात्रा के स्वागत किए जाने के बाद कस्बे के मुख्य बाजार स्थित इंदिरा मार्केट के चौराहा पर सभा का आयोजन किया गया.
पूजा भारती छाबड़ा ने शहर में नवनिर्मित अरुट जी महाराज चौक पर पहुंचकर प्रतिमा को माल्यार्पण कर अरुट जी महाराज का आशीर्वाद लिया वह सभा का आयोजन किया सभा के दौरान पूजा भारती ने शराब सहित अन्य नसों पर नियंत्रण करने के लिए मुहिम के बारे में जानकारी दी और बताया कि शहर के साथ-साथ आप गांव में भी सामाजिक बुराई व अन्य अन्य प्रकार के नशे आम रूप में बिकने लगे जिसके दुष्परिणाम लोगों को भुगतने पड़ रहे हैं ऐसे में नशे पर नियंत्रण करने व नशे पर रोक लगाने की मांग को लेकर राजस्थान प्रदेश में से यात्रा का आयोजन किया जा रहा है.
पूजा भारती छाबड़ा ने मीडिया से बातचीत करते हुए जानकारी देते हुए बताया कि शराबबंदी सहित अन्य नसों पर नियंत्रण की मांग को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी मांग की गई है.पूजा भारती ने मीडिया में अन्य माध्यमों से मुख्यमंत्री से मांग करते हुए प्रदेश में शराब को संपूर्ण रूप से बंद करने का अन्य नेताओं पर नियंत्रण करने की मांग की.
सभा को संबोधित करते हुए स्थानीय महिला नेताओं ने बताया कि क्षेत्र में नशा बिक्री आम हो चुकी है स्थानीय शहर व आसपास के गांवों में खुले रुप से अलग-अलग प्रकार के नशे बिक रहे हैं, जिस की गिरफ्त में युवा फसते जा रहे हैं. ऐसे में शहर व आसपास के ग्रामीण इलाकों में नशा बिक्री नियंत्रण के लिए इस यात्रा का आयोजन किया गया.
मीडिया से बातचीत करते हुए पूजा भारती ने बताया कि यह यात्रा सूरतगढ़ से शुरू होकर प्रदेश भर में जाएगी. शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ रहे नशे पर नियंत्रण की मांग, रात को श्रीविजयनगर रुकने के बाद कल सुबह शराबबंदी आंदोलन यात्रा रामसिंहपुर, अनूपगढ़, घड़साना, रावला के लिए रवाना होगी.
पूर्व विधायक शहीद गुरुशरण छाबड़ा के बलिदान दिवस पर शहीद गुरुशरण छाबड़ा नशा मुक्ति जन जागरण अभियान के तहत चौथे दिन विशाल रथ यात्रा जैतसर से चलकर 1 Lc, 3 Lc, मघे वाली ढाणी 7 Lc से होते हुए एक बजे श्री विजयनगर पहुंची. रथ यात्रा को भारी जन समुदाय के साथ अपार समर्थन मिल रहा है लोगों द्वारा जगह जगह पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया जा रहा है रथ यात्रा के प्रति लोगों में काफी उत्साह है.
रथयात्रा में रमेश आसवानी बृजलाल कड़वासरा रामप्रवेश डबला राखी पालीवाल सुनीता छाबड़ा, रमा दीक्षित, सुमन बलाना, शुष्मा, मीनू शर्मा, रचना धूड़िया रामकिशन धूड़िया, नरेंद्र धूड़िया, डॉ नछत्र सिंह, रिंकू छाबड़ा,ओम प्रकाश चुघ, हरविंद्र पाल सिंह,चरण जीत सिंह मिगलानी, निरंजन सिंह प्रबंधक सिंह सभा एवं समस्त गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी शामिल थी.